CM भगवंत मान ने श्री नांदेड़ साहिब में माथा टेका, कहा- सरकार नांदेड़ साहिब को पवित्र शहर का दर्जा देने की मांग उठाएगी

महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थित तख़्त सचखंड श्री हज़ूर साहिब में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने श्रद्धा के साथ माथा टेका. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नांदेड़ साहिब को पवित्र शहर का दर्जा दिलाने की मांग महाराष्ट्र सरकार के समक्ष मजबूती से उठाएगी.

Anuj

नांदेड़: महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थित तख़्त सचखंड श्री हज़ूर साहिब में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने श्रद्धा के साथ माथा टेका. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नांदेड़ साहिब को पवित्र शहर का दर्जा दिलाने की मांग महाराष्ट्र सरकार के समक्ष मजबूती से उठाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि नांदेड़ साहिब सिखों के साथ-साथ पूरी मानवता के लिए अत्यंत पवित्र और आध्यात्मिक महत्व का स्थान है.

गुरु गोबिंद सिंह जी से जुड़ा पवित्र स्थल

मुख्यमंत्री ने कहा कि दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण समय नांदेड़ साहिब में बिताया था, जिससे यह स्थान विशेष महत्व रखता है. उन्होंने बताया कि गुरु साहिब की शिक्षाएं मानवता, समानता और धार्मिक स्वतंत्रता का संदेश देती हैं, जो आज भी समाज को दिशा दिखाती हैं.

पहले ही तीन शहरों को मिला पवित्र दर्जा

भगवंत सिंह मान ने याद दिलाया कि पंजाब सरकार पहले ही श्री अमृतसर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब और तलवंडी साबो को पवित्र शहर घोषित कर चुकी है. उन्होंने कहा कि उसी तरह नांदेड़ साहिब को भी पवित्र शहर का दर्जा मिलना गुरु गोबिंद सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

पंजाब भवन के कायाकल्प की घोषणा

मुख्यमंत्री ने नांदेड़ में स्थित पंजाब भवन के पूर्ण नवीनीकरण की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंजाब भवन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा. इसके साथ ही वेरका दुग्ध उत्पादों की आपूर्ति को भी और बेहतर बनाया जाएगा, ताकि संगत को किसी तरह की परेशानी न हो.

पंजाबियों के योगदान पर गर्व

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबियों ने देश की आज़ादी, कृषि क्षेत्र और राष्ट्रीय सुरक्षा में हमेशा अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि सेवा, बलिदान और मानवता की भावना पंजाबी समाज की पहचान है.

अरदास और सेवा का संकल्प

मुख्यमंत्री ने तख़्त श्री हज़ूर साहिब में राज्य की तरक्की और लोगों की खुशहाली के लिए अरदास की. उन्होंने कहा कि गुरु साहिबानों की विरासत को संभालकर रखना और नई पीढ़ी तक पहुंचाना पंजाब सरकार का कर्तव्य है.

समर्पण भाव से सेवा करने की शक्ति

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पवित्र स्थल पर श्रद्धा और सम्मान अर्पित करने का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है. भगवंत सिंह मान ने कहा कि वे परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें पंजाब के लोगों की और अधिक विनम्रता व समर्पण भाव से सेवा करने की शक्ति प्रदान करें.

 गुरुद्वारा साहिब में अरदास के उपरांत उन्होंने जाति, रंग, नस्ल और धर्म के किसी भी भेदभाव के बिना लोगों की सेवा करने तथा एक सौहार्दपूर्ण समाज के निर्माण के लिए अपनी सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया.