जनता का पैसा लुटाते थे सुखबीर-कैप्टन अमरिंदर, CM मान जापान से ला रहे रोजगार और निवेश!
सुखबीर बादल और कैप्टन अमरिंदर लंदन-दुबई-कनाडा में जनता का पैसा उड़ाते थे. वहीं भगवंत मान जापान-कोरिया से फैक्ट्रियां और नौकरियां ला रहे हैं. टोप्पन कंपनी का 400 करोड़ का निवेश पंजाब में आया है.
चंडीगढ़: पंजाब की जनता सालों तक यह तमाशा देखती रही कि उसके टैक्स के पैसे से नेता परिवार समेत लंदन, दुबई, कनाडा घूमने जाते थे, शॉपिंग करते थे, ओलंपिक देखते थे, लेकिन लौटकर एक भी नई फैक्ट्री या नौकरी नहीं लाते थे. आज वही पंजाब का मुख्यमंत्री जापान और दक्षिण कोरिया के 10 दिन के दौरे पर है – बिना परिवार, बिना शॉपिंग, बिना मौज-मस्ती के – सिर्फ और सिर्फ निवेश और रोजगार लेकर लौटने के लिए.
सुखबीर बादल की “मौज ट्रिप्स”
दुबई में शॉपिंग, दक्षिण अफ्रीका में छुट्टियां – सारा बिल पंजाब की जनता का
लंदन ओलंपिक देखने गए, पॉकेट मनी तक सरकारी खजाने से ली
वापस आए तो हाथ खाली, सूटकेस ब्रांडेड कपड़ों से भरे
कैप्टन और चन्नी का “भागो-भागो” खेल
चुनाव हारते ही चरणजीत चन्नी कनाडा-अमेरिका भागे, महीनों मौज की
भतीजे से 10 करोड़ नकद बरामद, रेत माफिया केस में ED के डर से विदेश में छिपे रहे
कैप्टन अमरिंदर भी लंदन में अपना आलीशान घर और घुड़सवारी में व्यस्त, पंजाब भूल गए
भगवंत मान का “काम का दौरा”
जापानी दिग्गज टोप्पन स्पेशलिटी फिल्म्स ने पंजाब में 400 करोड़ रुपये निवेश का ऐलान किया
टोक्यो और ओसाका में रोड शो, दर्जनों बड़ी कंपनियों से सीधी बात
कोई परिवार साथ नहीं, कोई लग्जरी होटल नहीं – सिर्फ मीटिंग, प्रेजेंटेशन और निवेश समझौते
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ कहा, “मेरा एक ही मकसद है – पंजाब में फैक्ट्रियां लगें, नौजवान नौकरी पाएं और गांव-गांव तरक्की पहुंचे. विदेश यात्रा अब मौज का नहीं, रोजगार लाने का जरिया है."
जनता अब समझ गई फर्क
पुरानी सरकारों में विदेश यात्रा = परिवार की छुट्टी + शॉपिंग + पैसे की बर्बादी
आज की आप सरकार में विदेश यात्रा = निवेश + फैक्ट्रियां + लाखों नौकरियां
हर रुपया पारदर्शी, हर मीटिंग का हिसाब जनता के सामने. कोई छिपाने की बात नहीं, कोई ED से भागने की जरूरत नहीं.
पंजाब की जनता आज गर्व से कह रही है – “अब हमारा पैसा हमारी तरक्की पर लग रहा है, किसी की दुबई शॉपिंग पर नहीं.”
भगवंत मान ने साबित कर दिया कि सच्चा नेता वही है जो जनता का पैसा जनता पर खर्च करे, न कि अपने परिवार की लग्जरी पर.पंजाब का नया नारा बन गया है,
“पुराने लीडर ले गए दुबई-लंदन, मान साहब ला रहे जापान से रोजगार!”