चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने राज्य को संगठित अपराध और गैंगस्टरवाद से पूरी तरह मुक्त करने का संकल्प लिया है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शुरू की गई 'गैंगस्टरां ते वार' मुहिम के तहत पंजाब पुलिस ने आज 'ऑपरेशन प्रहार' का आगाज किया. इस अभियान के पहले दिन ही पुलिस ने विदेश आधारित गैंगस्टरों के ठिकानों और उनके सहयोगियों पर बड़े पैमाने पर छापे मारे.
पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) गौरव यादव ने इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य भर में 72 घंटे की गहन कार्रवाई पहले से ही चल रही है. उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य गैंगस्टरों के पूरे इकोसिस्टम को नष्ट करना है. विदेश से संचालित होने वाले अपराधियों के सहयोगियों, हथियारों की सप्लाई चेन, सुरक्षित ठिकानों और संचार नेटवर्क पर एक साथ प्रहार किया जा रहा है."
डीजीपी गौरव यादव के अनुसार, इस ऑपरेशन में 12,000 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिन्होंने 2000 से ज्यादा टीमों के जरिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की. विशेष रूप से 60 विदेश आधारित गैंगस्टरों के मैप्ड ठिकानों और उनके सहयोगियों पर फोकस किया गया है. विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने पहले दिन के परिणाम साझा करते हुए बताया कि अभियान के शुरुआती चरण में 1314 गैंगस्टर सहयोगियों और साथियों को हिरासत में लिया गया है. इन सभी की गहन पूछताछ की जा रही है ताकि अपराध के नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके.
उन्होंने कहा, "यह कार्रवाई गैंगस्टरों को स्पष्ट संदेश दे रही है कि पंजाब में अब अपराध के लिए कोई जगह नहीं बचेगी." पंजाब पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे संगठित अपराध के खिलाफ इस मुहिम में सक्रिय सहयोग दें. कोई भी व्यक्ति गुप्त रूप से वांछित अपराधियों या गैंगस्टर गतिविधियों की जानकारी एंटी-गैंगस्टर हेल्पलाइन नंबर 93946-93946 पर दे सकता है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और उपयोगी जानकारी पर उचित पुरस्कार भी दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार पहले ही 'युद्ध नशे विरुद्ध' मुहिम के जरिए नशा तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगा चुकी है. अब इसी तर्ज पर गैंगस्टरवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू की गई है, जिससे पंजाब में शांति और सुरक्षा की स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है. पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.