बिजनेसमैन राजदीप सिंह सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा, पिता ने लगाए बड़े आरोप, पंजाब के AIG गुरजोत कलेर पर FIR दर्ज
Punjab: : कुछ दिन पहले सेक्टर-68 स्थित एचडीएफसी बैंक के बाथरूम में गोली मारकर आत्महत्या करने वाले इमिग्रेशन कंपनी के मालिक राजदीप सिंह के सुसाइड मामले में एक नया मोड़ आ गया है. राजदीप सिंह का खुद को गोली मारने से पहले का एक वीडियो बुधवार को सामने आया है
Chandigarh News: कुछ दिन पहले सेक्टर-68 स्थित एचडीएफसी बैंक के बाथरूम में गोली मारकर आत्महत्या करने वाले इमिग्रेशन कंपनी के मालिक राजदीप सिंह के सुसाइड मामले में एक नया मोड़ आ गया है. राजदीप सिंह का खुद को गोली मारने से पहले का एक वीडियो बुधवार को सामने आया है. जिसमें वह अपनी मौत के लिए एआईजी पंजाब पुलिस गुरजोत सिंह कलेर व अन्य का नाम लेते नजर आ रहे हैं.
वहीं, मृतक के पिता परमजीत सिंह ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराते हुए राजदीप सिंह द्वारा लिखा दो पन्नों का सुसाइड नोट भी सौंपा है. सुसाइड नोट में राजदीप ने यह भी लिखा है कि गुरजोत सिंह कलेर व अन्य लोगों द्वारा परेशान किए जाने के कारण उसने आत्महत्या की है. इसी आधार पर फेज-8 थाने में एआईजी गुरजोत सिंह कलेर, सीए समीर अग्रवाल, रिंकू कृष्णा, शाइना अरोड़ा व ऋषि राणा समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
दो पन्नों का सुसाइड नोट
राजदीप के पिता ने पुलिस को बताया कि राजदीप ने मरने से पहले अपनी पत्नी को मैसेज किया था. उसमें लिखा था कि दूधा की डायरी में कुछ है, उसकी जांच कर लो. उस समय राजदीप की पत्नी छवि काम से ऑफिस गई हुई थीं. घर आने से पहले ही उन्हें राजदीप की आत्महत्या की खबर मिली और वे सीधे फेज-6 सिविल अस्पताल पहुंच गईं. शाम को घर आकर जब उन्होंने डायरी देखी तो उसमें दो पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखा था. जिसमें राजदीप के साथ हुई सारी घटना लिखी थी.
पिता परमजीत सिंह ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि उनका बेटा राजदीप सिंह, जो सेक्टर-80 स्थित जेएलपीएल में आउटलैंड इमिग्रेशन के नाम से इमिग्रेशन का काम करता था, प्रॉपर्टी का काम भी करता था. पंजाब पुलिस के एआईजी गुरजोत कलेर ने उनके बेटे राजदीप के इमिग्रेशन व्यवसाय में 1 करोड़ 60 लाख रुपये का निवेश किया था.
राजदीप पर बना रहा था दवाब
जब यह निवेश किया गया तो राजदीप सिंह से खाली चेक और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए गए. फिर फरवरी 2025 में कलेर ने राजदीप सिंह से हिसाब-किताब निपटाया और 1 करोड़ 60 लाख रुपये वापस ले लिए. लेकिन उसके बाद वह राजदीप पर और पैसे देने का दबाव बना रहा था.
लड़के ने फोन करके कहा कि वह बहुत परेशान है, मैं आत्महत्या करना चाहता हूं. मृतक के पिता ने अपने बयान में कहा है कि 8 सितंबर की रात 8:50 बजे राजदीप ने मुझे फोन करके गुरजोत कलेर और अन्य लोगों के बारे में बताया जो उसे परेशान कर रहे थे और कहा कि वे उसे बहुत परेशान कर रहे हैं. उसने कहा कि मैं बहुत परेशान हूं. मैं आत्महत्या करना चाहता हूं.
कलेर उसे बहुत बेइज्जत कर रहा है और धमकी दे रहा है कि अगर उसने उसे करोड़ों रुपये नहीं दिए, तो वह उसके और उसके पूरे परिवार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा देगा और पूरे परिवार की जिंदगी बर्बाद कर देगा.
राजदीप को किया खूब बेइज्जत
राजदीप के पिता ने बताया कि 9 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे कलेर की सरकारी गाड़ी राजदीप के घर पहुंची. जिसमें पुलिस अधिकारी ऋषि राणा और एक अन्य व्यक्ति मौजूद थे. दोनों पहले राजदीप को कलेर के घर ले गए और वहां उन्होंने राजदीप का जबरन वीडियो बनाया और उसे खूब बेइज्जत किया.
लोन लेकर पैसे चुकाने को कहा
उन्होंने उससे बैंक से लोन लेकर पैसे चुकाने को कहा. इसके बाद, वे उसे सेक्टर-68 स्थित एचडीएफसी बैंक ले गए. जहां उससे लोन स्वीकृत करने को कहा गया. लेकिन वहां राजदीप बहाने से वॉशरूम चला गया और वहां जाकर उसने पहले वीडियो बनाकर अपने दो दोस्तों को भेजा और फिर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मार ली.
करोड़ों रुपये फंसने की वजह से था परेशान
मृतक के पिता के अनुसार, राजदीप ने अपने सहकर्मी समीर अग्रवाल (सीए) को प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए 2 करोड़ 46 लाख रुपये दिए थे. इसके अलावा, उसने अपने दोस्त गुरदयाल सिंह के 3.5 करोड़ रुपये अपनी गारंटी पर समीर को दिए थे. लेकिन समीर उस पैसे की संपत्ति राजदीप के नाम पर ट्रांसफर नहीं कर रहा था और पैसे वापस नहीं कर रहा था.
इसके अलावा, रिंकू और उसकी दोस्त शाइना अरोड़ा, जिनके साथ राजदीप फिरोजपुर में इमिग्रेशन का काम करता था, राजदीप को 40 लाख रुपये देना चाहते थे. लेकिन पैसे लौटाने के बजाय, वे राजदीप को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे. इससे राजदीप भी काफी परेशान था.
और पढ़ें
- 14 फीट लंबे कोगरा ने भगवान शिव के शीतकालीन प्रवास स्थल को बनाया 'घर', तस्वीर देखकर नहीं होगा विश्नास!
- The Ba***ds of Bollywood Song Out: रिलीज हुआ 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का नया ट्रैक 'तेनु की पता', किंग खान ने शेयर की पोस्ट
- Realme P3 Lite 5G India Price Leak: लॉन्च से पहले लीक हुई Realme P3 Lite 5G की कीमत, जानें कितने में मिलेगा फोन?