पंजाब बॉर्डर पर BSF ने हाईटेक तस्करी की बेनकाब!, हेरोइन सहित दो तस्कर दबोचे, ड्रोन भी बरामद
पंजाब बॉर्डर पर बीएसएफ ने दो अलग-अलग घटनाओं में बड़ी कार्रवाई करते हुए तरनतारन में दो नशा तस्करों को 610 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया, जबकि फिरोजपुर में एक ड्रोन बरामद किया गया. दोनों मामले ड्रोन के जरिए सीमापार से हो रही नशा तस्करी की ओर इशारा करते हैं.
पंजाब में ड्रोन के जरिए नशा तस्करी के मामलों पर सख्त निगरानी के तहत बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता मिली है. पहला मामला आज सुबह पंजाब के तरनतारन जिले के कलसियां गांव के पास सामने आया, जहां बीएसएफ जवानों ने ड्रोन की गतिविधि देखी और तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया.
इस दौरान धान के खेत में छिपे दो नशा तस्करों को पकड़ लिया गया. वहीं पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर एक अन्य सिंचाई वाले खेत से पीले चिपचिपे टेप में लिपटा 610 ग्राम वजन का हेरोइन पैकेट बरामद हुआ, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि यह नशीला पदार्थ ड्रोन के जरिए गिराया गया था.
फिरोजपुर में मिला ड्रोन
इसके साथ ही दूसरी घटना फिरोजपुर जिले की है, जहां बीएसएफ को खुफिया सूचना मिली थी. जानकारी के आधार पर कल शाम बीएसएफ ने गांव बरेके के पास खेत में तलाशी ली और एक DJI Mavic 3 Classic ड्रोन बरामद किया. दोनों ही घटनाएं सीमा पार से ड्रोन द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के बढ़ते खतरे को उजागर करती हैं. बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, सीमावर्ती इलाकों में लगातार चौकसी और त्वरित कार्रवाई से ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जिससे तस्करों के मंसूबों को समय रहते नाकाम किया जा सके.
और पढ़ें
- NEET-PG 2025: 301 शहरों के 1,052 केंद्रों पर ढाई लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने दी नीट पीजी की परीक्षा, चप्पे-चप्पे पर हुई निगरानी
- कौन हैं भारतीय मूल की मथुरा श्रीधरन, जिन्हें बनाया गया ओहियो का सॉलिसिटर जनरल, बिंदी लगाने को लेकर हो रहीं ट्रोल
- सिराज ने कैच नहीं छोड़ा मैच छोड़ दिया! वीडियो में देखें ब्रूक को कैसे दिया जीवनदान, DSP के साथ पूरी टीम इंडिया ने पकड़ा सिर