'पंजाब के 3500 सरकारी स्कूलों में नशा विरोधी पाठ्यक्रम की शुरुआत', केजरीवाल और मान का ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि युद्ध नशे के विरुद्ध’ अब सिर्फ नारा नहीं, एक जनआंदोलन बन चुका है. हमें मिलकर पंजाब को नशा मुक्त बनाना है.

Sagar Bhardwaj

पंजाब को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 को राज्य के 3500 सरकारी स्कूलों में नशा विरोधी पाठ्यक्रम की शुरुआत की. यह पाठ्यक्रम कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को नशे के खतरों से जागरूक करेगा. फजिल्का के स्कूल ऑफ एमिनेंस में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को नशे के खिलाफ शपथ भी दिलाई गई.

पाठ्यक्रम की शुरुआत और उद्देश्य

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज से पंजाब के स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए नशा विरोधी पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा.” उन्होंने जोर देकर कहा, “‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अब सिर्फ नारा नहीं, एक जनआंदोलन बन चुका है. हमें मिलकर पंजाब को नशा मुक्त बनाना है.” इस पाठ्यक्रम का लक्ष्य बच्चों को बचपन से ही नशे के दुष्परिणामों के प्रति शिक्षित करना है, ताकि आने वाली पीढ़ी ज्ञान और मेहनत से पहचानी जाए.

पिछली सरकारों पर निशाना

केजरीवाल ने पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, “पहले की सरकारों ने नशे के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया, एक मंत्री तो अपनी गाड़ियों में नशा सप्लाई करते थे.” उन्होंने बताया कि 2022 में ‘आप’ सरकार ने सत्ता संभालने के बाद नशे के खिलाफ अभूतपूर्व युद्ध शुरू किया. पिछले पांच महीनों में 23,000 से अधिक FIR दर्ज की गईं और 15,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया. केजरीवाल ने खुलासा किया, “जब हमने एक बड़े नशा तस्कर को जेल में डाला, तो कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल उसके समर्थन में उतर आए,” 

जन आंदोलन और नशा मुक्ति केंद्र

भगवंत मान ने कहा, “आने वाली पीढ़ियों को बचाने के लिए ‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ जैसे प्रोग्राम जरूरी हैं.” उन्होंने बताया कि 10,000 गांवों में नशा विरोधी यात्रा पहुंच चुकी है, जहां लोग अपने गांवों को नशा मुक्त रखने की कसम खा रहे हैं. नशा मुक्ति केंद्रों को भी उन्नत किया गया है, ताकि युवा नशा छोड़कर सम्मानजनक जीवन जी सकें.

युवाओं के लिए प्रेरणा

केजरीवाल ने युवाओं से अपील की, “नशा एक जहर है, यह आपको और आपके परिवार को खा जाता है.” उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार शिक्षा और खेल सुविधाओं के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रही है, ताकि वे नशे से दूर रहें और बड़े सपने देखें.