Social Media Reel: ग्वालियर में पानी में तैर रही थी लाश, पुलिस जैसे ही निकालने पहुंची, अचानक हो गई खड़ी

Social Media Reel: ग्वालियर में हुई भारी बारिश के बाद वीरपुर बांध के आसपास पानी भर गया है. इसी बीच बांध में तैरती 'लाश' देखकर लोगों ने हड़कंप मचा दिया. स्थानीय लोगों ने तुरंत गिरवाई थाना पुलिस को फोन कर जानकारी दी. पुलिस टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची.

x
Reepu Kumari

Social Media Reel: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बीच ग्वालियर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जिसने हर किसी को चौंका दिया. वीरपुर बांध के पास स्थानीय लोगों ने पानी में एक ‘लाश’ को तैरते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची और गोताखोरों के साथ ‘लाश’ को बाहर निकालने की तैयारी करने लगी तो अचानक वह खड़ी हो गई. यह नजारा देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग डरकर भागने लगे.

दरअसल, यह सब एक युवक का सोशल मीडिया पर रील बनाने का स्टंट था. युवक आधे घंटे तक पानी में मृत व्यक्ति की तरह लेटा रहा और कैमरे पर वीडियो रिकॉर्ड करता रहा. जैसे ही पुलिस पहुंची, पूरा सच सामने आया. युवक की इस हरकत ने न सिर्फ लोगों की जान हलक में डाल दी बल्कि पुलिस को भी हैरान कर दिया.

भारी बारिश के बीच बांध में तैरती दिखी लाश

ग्वालियर में हुई भारी बारिश के बाद वीरपुर बांध के आसपास पानी भर गया है. इसी बीच बांध में तैरती 'लाश' देखकर लोगों ने हड़कंप मचा दिया. स्थानीय लोगों ने तुरंत गिरवाई थाना पुलिस को फोन कर जानकारी दी. पुलिस टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची.

अचानक उठ खड़ी हुई ‘लाश’

जैसे ही गोताखोर पानी में उतरे, वहीं तैर रही 'लाश' अचानक उठ खड़ी हुई और बाहर निकल आई. यह देखकर लोग दंग रह गए. पानी से ‘जिंदा लाश’ के उठते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे.

युवक का नाम आया सामने

पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की तो युवक की पहचान ग्वालियर के आरोन गांव निवासी टिक्कू सिंह के रूप में हुई. युवक ने कबूल किया कि वह सोशल मीडिया के लिए रील शूट कर रहा था और आधे घंटे तक कैमरे पर पानी में लेटा रहा. ग्वालियर सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि युवक को समझाइश देकर छोड़ दिया गया और चेतावनी दी गई. टिक्कू ने पुलिस से माफी मांगते हुए कहा कि उसका किसी को डराने का इरादा नहीं था.