माल्यार्पण के दौरान क्रेन में फंसे बीजेपी सांसद ने ऑपरेटर को जड़ा जोरदार थप्पड़, वीडियो वायरल होने पर विपक्ष ने की माफी की मांग
मध्यप्रदेश के सतना में सरदार पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद गणेश सिंह ने क्रेन ऑपरेटर गणेश कुशवाहा को सबके सामने थप्पड़ मार दिया. सांसद क्रेन से डॉ. अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नीचे उतर रहे थे, तभी मशीन में झटका लगा और वे हवा में अटक गए. गुस्से में उन्होंने ऑपरेटर का हाथ खींचकर चांटा जड़ दिया. वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने सांसद से माफी मांगने की मांग की.
सतना न्यूज: सतना की सड़कों पर सरदार पटेल जयंती का उत्साह था, लेकिन एक पल में सब बदल गया. शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लेने के बाद भाजपा सांसद गणेश सिंह सेमरिया चौक पहुंचे, उन्हें यहां नगर निगम की हाइड्रोलिक क्रेन पर चढ़कर अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करना था. नीचे उतरते वक्त क्रेन अचानक रुक गई और सांसद जी हवा में लटक गए. किरकिरी होने पर सांसद गणेश सिह का पारा चढ़ गया और उन्होंने क्रेन के ऑपरेटर को थप्पड़ जड़ दिया. अब इस थप्पड़कांड का वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर सांसद गणेश सिंह की खूब आलोचना हो रही है.
क्रेन से कर रहे थे माल्यार्पण
सतना के सेमरिया चौक पर सांसद गणेश सिंह बिजलीकर्मियों वाली हाइड्रोलिक क्रेन पर सवार हुए. राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी और भाजपा जिलाध्यक्ष भगवती पांडेय भी साथ थे. तीनों केबिन में चढ़े तो माल्यार्पण शुरू हुआ. लेकिन नीचे उतरते समय मशीन में झटका लगा. सांसद का संतुलन बिगड़ा और वे कुछ पल हवा में अटके रहे. उनकी आंखें गुस्से से लाल हो गईं. निकलने की कोशिश जारी रही, लेकिन क्रेन नहीं हिली.
ऑपरेटर को जड़ दिया थप्पड़
क्रेन से उतरते ही सांसद का पारा सातवें आसमान पर था. ऑपरेटर गणेश कुशवाहा पास आया तो सांसद ने उसका हाथ खींचा और जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. ऑपरेटर का गाल तुरंत लाल हो गया, वह गाल पकड़कर खड़ा रह गया. घटना के समय भाजपा कार्यकर्ता और अधिकारी मौजूद थे, लेकिन किसी ने रोका नहीं. अब सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लोग सांसद की आलोचना कर रहे हैं.
यूं हुआ पूरा घटनाक्रम
शुक्रवार सुबह सांसद पहले रन फॉर यूनिटी में दौड़े, फिर सेमरिया चौक पहुंचे. नगर निगम की चेरी पिकर क्रेन के बॉक्स में तीन लोग सवार हुए. माल्यार्पण पूरा होने पर नीचे आने लगे, तभी मशीन रुक गई. सांसद हवा में लटके, संतुलन बिगड़ा. उतरते ही उन्होंने ऑपरेटर को बुलाया, हाथ खींचा और थप्पड़ मार दिया. पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया.
ऑपरेटर ने दी सफाई
नगर निगम के मस्टर कर्मी गणेश कुशवाहा ने बताया कि क्रेन केबिन की क्षमता सिर्फ दो लोग या 125 किलो है. लेकिन सांसद, राज्यमंत्री और जिलाध्यक्ष तीनों चढ़ गए. ऑपरेटर ने वजन ज्यादा होने पर आपत्ति जताई थी, मगर कोई सुना नहीं. झटका इसी वजह से लगा. कुशवाहा ने कहा कि वे निर्दोष हैं, बस मशीन की लिमिट थी.
अहंकार में हैं भाजपाई, माफी मांगें
वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने हमला बोला. विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि कर्मचारी को चांटा मारना भाजपाइयों का अहंकार दिखाता है. यह निंदनीय कृत्य है. सांसद को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. मौके पर अधिकारी-कार्यकर्ता चुप रहे, कोई टोका नहीं. अब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.