menu-icon
India Daily

NICU वार्ड में भर्ती 2 नवजातों के शरीर को चूहे ने कुतरा! मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पताल में लापरवाही की हदें पार

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक अजीब घटना देखने को मिली. जिले के एक सरकारी अस्पताल में एडमिट दो नवजात बच्चों को चूहे ने कुतर दिया. हालांकि राज्य के अस्पतालों और शव गृहों में इस तरह की और भी कई घटनाएं देखने को मिली है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Rats Bite 2 Newborns in Indore Hospital
Courtesy: Social Media

Rats Bite 2 Newborns in Indore Hospital: मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित एक सरकारी अस्पताल से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई. मिल रही जानकारी के मुताबिक अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष यानी की ICU में एडमिट दो बच्चों चूहे ने कुतर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि चूहों ने एक बच्चे की उंगलियों को कुतरा है. वहीं दूसरे बच्चे के सिर और कंधे पर काटने का निशान पाया गया है.

इंदौर के एमवायएच अस्पताल में पिछले हफ्ते जन्में इन बच्चों को भर्ती कराया गया था. इस दौरान चूहों ने नवजात शिशुओं को काटकर घायल कर दिया. अस्पताल की नर्सिंग टीम ने घायल शिशुओं के बारे में अस्पताल प्रबंधन को जानकारी दी. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज में इस मामले की जांच की गई कि आखिर बच्चे घायल कैसे हुए. जिसमें पाया गया कि नवजात शिशु के झूले पर चूहे कूद रहे थे. 

अस्पताल अधीक्षक ने दी जानकारी 

एमपी के इस अस्पताल में पहली ऐसी ही घटना रविवार को हुई, इसके बाद सोमवार को फिर से दूसरी घटना ने लोगों को ध्यान खिंचा. अस्पताल के अधीक्षक ने पुष्टि की है कि अस्पताल में आखिरी बार कीट नियंत्रण अभियान पांच साल पहले चलाया गया था. साथ ही उन्होंने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि शिशु सुरक्षित हैं और उनकी लगातार देखभाल की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम अब पूरे अस्पताल में कीट नियंत्रण अभियान चलाने वाले हैं. साथ ही अस्पताल में एडमिट मरीजों के परिवार वालों को वार्ड के अंदर खाना ना ले जाने की सलाह दी गई है, ताकि चूहे खाने से आकर्षित ना हो. 

अस्पताल में कीट कंट्रोल की तैयारी 

घायल शिशुओं के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर ने बताया कि शिशु जन्मजात विकृतियों से पीड़ित थे. जिनका इलाज चल रहा था, इसी दौरान उनके आस-पास चूहे घूमते नजर आए. उन्होंने बताया कि अस्पताल के अंदर चूहों की काफी बड़ी आबादी है. जिन्हें कंट्रोल करने के लिए कीट नियंत्रण योजना की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा लोहे की जालियां भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं. एमपी के अस्पताल में चूहों का यह पहला मामला नहीं है. 2023 में राज्य के अस्पतालों में और शव गृहों में मानव शरीर पर चूहों के हमलों की कई सूचना मिली थी. भोपाल में 50 साल के व्यक्ति के कान को चूहे ने कुतर दिया था. वहीं मई में विदिशा में चूहों ने एक पीड़ित के शरीर के नाक और हाथ को कुतर दिया था. वहीं सागर के शव गृह में दो शवों की आंखों को चूहों ने कुतर दी थी.