पन्ना की मिट्टी ने बदल दी किस्मत, दो दोस्तों को मिला 50 लाख का हीरा, जानें कैसे हुआ 'चमत्कार'
मध्य प्रदेश के पन्ना में दो दोस्तों की किस्मत बदल गई जब उन्हें 15.34 कैरेट का हीरा मिला जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. बहनों की शादी के लिए पैसे जुटाने का सपना देखते हुए ली गई खदान अब दोनों के लिए खुशियों का खजाना बन गई है.
मध्य प्रदेश का पन्ना जिला हमेशा से हीरों की धरती माना जाता रहा है. यहां की मिट्टी कई लोगों की जिंदगी बदल चुकी है. अब इसी जमीन ने दो युवकों की तकदीर भी बदल दी है. 24 साल के सतीश खटीक और 23 साल के साजिद मोहम्मद ने कुछ समय पहले पन्ना में एक छोटा खदान प्लॉट लीज पर लिया था. उम्मीद थी कि शायद किसी दिन ऐसी खोज मिल जाए जिससे बहनों की शादी और परिवार की जरूरतें पूरी हो सकें. अब उनका यह सपना हकीकत बन चुका है.
दोनों दोस्तों को पन्ना की जमीन में खुदाई के दौरान 15.34 कैरेट का एक चमकदार और जेम क्वालिटी का हीरा मिला. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है. पन्ना के रानीगंज क्षेत्र के रहने वाले सतीश और साजिद ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अपनी बहनों की शादी करवाना है.
पन्ना की जमीन से मिला 50 लाख का हीरा
सतीश पेशे से एक छोटी मीट की दुकान चलाते हैं जबकि साजिद एक फल दुकान पर काम करते हैं. दोनों आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे थे और खदान लीज पर लेना उनके लिए एक बड़ा फैसला था. साजिद ने बताया कि उनके दादा और पिता ने भी जीवन भर हीरे की तलाश की, लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली. अब परिवार की किस्मत शायद इस खोज के साथ बदलने जा रही है.
डायमंड ऑफिस ने की कीमत की पुष्टि
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार पन्ना के डायमंड ऑफिसर रवि पटेल ने बताया कि दोनों युवकों ने यह हीरा कृष्णा कल्याणपुर क्षेत्र में निकाला. यह खोज सिर्फ 20 दिन पहले हुई थी. उन्होंने कहा कि कीमती हीरे को पन्ना डायमंड ऑफिस में जमा करा दिया गया है और इसकी नीलामी आने वाले चरण में की जाएगी. पटेल ने कहा हीरे की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक होने की उम्मीद है. नीलामी होने के बाद सरकार तय नियमों के अनुसार राशि का भुगतान करेगी.
पन्ना को हीरों का शहर कहा जाता है और यह नाम यूं ही नहीं पड़ा. यहां से हर साल कई चमकते हुए पत्थर निकलते हैं जो आम लोगों की जिंदगी बदल देते हैं. पिछले महीने ही छह किसानों को पांच हीरे मिले थे जिनमें से तीन जेम क्वालिटी के थे और उनकी कीमत करीब 12 लाख रुपये थी. उन किसानों ने जून महीने में एक छोटा माइनिंग प्लॉट लीज पर लिया था. एक डायमंड विशेषज्ञ ने जांच के बाद बताया कि उन पत्थरों का वजन 0.74 कैरेट, 2.29 कैरेट, 0.77 कैरेट, 1.08 कैरेट और 0.91 कैरेट था.