तीसरी पत्नी ने की पति की दर्दनाक हत्या, दूसरी बीवी को मिली लाश, प्रेमी संग मिलकर रची खौफनाक साजिश
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला हत्या का मामला सामने आया है. 60 वर्षीय भैयालाल राजक की हत्या उनकी ही तीसरी पत्नी ने अपने प्रेमी और एक साथी के साथ मिलकर की. हत्या के बाद शव को बोरे और चादरों में लपेटकर गांव के कुएं में फेंक दिया गया. मामले का खुलासा तब हुआ जब दूसरी पत्नी ने कुएं में शव को तैरते हुए देखा. पुलिस ने 36 घंटे में केस सुलझा लिया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
अनूपपुर जिले के सकरिया गांव में हुई यह घटना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती. भैयालाल राजक का निजी जीवन बेहद उलझा हुआ था. तीन शादियां, संतान की चाह और रिश्तों का जाल, इन सबके बीच पनप रहा था एक खतरनाक षड्यंत्र, जिसने आखिरकार उनकी जान ले ली. हत्या का तरीका और उसके पीछे की साजिश ने पूरे गांव को सन्न कर दिया है.
भैयालाल राजक ने तीन शादियां की थीं. पहली पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई थी. दूसरी पत्नी गुड्डीबाई से उनकी कोई संतान नहीं हुई. वारिस की चाह में उन्होंने गुड्डीबाई की ही छोटी बहन मुन्नी उर्फ विमला से शादी कर ली. मुन्नी से उन्हें दो बच्चे भी हुए. दिखने में यह रिश्ता सामान्य लग रहा था, लेकिन मुन्नी का गुप्त प्रेम संबंध एक बड़े षड्यंत्र का कारण बन गया.
प्रेमी संग मिलकर की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि मुन्नी का स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर नारायण दास कुशवाहा उर्फ लल्लू के साथ अवैध संबंध था. दोनों के रिश्ते इतने गहरे हो गए थे कि उन्होंने भैयालाल को रास्ते से हटाने की योजना बना ली. साजिश को अंजाम देने के लिए उन्होंने 25 वर्षीय मजदूर धीरेज कोल को साथ मिला लिया.
हत्या की रात क्या हुआ?
30 अगस्त की रात जब भैयालाल अपने अधनिर्मित मकान में चारपाई पर सो रहे थे, तभी रात करीब दो बजे लल्लू और धीरेज वहां पहुंचे. उन्होंने लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार कर उन्हें मौके पर ही मार डाला. हत्या के बाद शव को बोरे और कंबल में लपेटा गया, रस्सी और साड़ियों से बांधकर गांव के कुएं में फेंक दिया गया. सोच-समझकर बनाई गई यह योजना कुछ ही घंटों में खुल गई.
शव मिलने से खुला राज
अगली सुबह दूसरी पत्नी गुड्डीबाई ने कुएं में कुछ तैरता देखा. पास जाकर देखने पर वह सन्न रह गईं. वह उनके पति का शव था, जिसे बुरी तरह बांधा गया था. गांव में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को खबर दी गई. कुएं का पानी निकालकर शव और भैयालाल का मोबाइल फोन बरामद किया गया. पोस्टमार्टम में सिर पर गंभीर चोटों से मौत की पुष्टि हुई.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने जांच तेज की। सिर्फ 36 घंटे में पुलिस ने पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। एसपी मोती उर रहमान ने बताया कि भैयालाल की हत्या उनकी तीसरी पत्नी मुन्नी, उसके प्रेमी लल्लू और धीरेज कोल ने मिलकर की। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मोबाइल फोन समेत अहम सबूत बरामद कर लिए गए हैं।
और पढ़ें
- सोनम रघुवंशी ने हनीमून पर कैसे रची थी पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश, 790 पन्नों की चार्जशीट में हुए कईं चौंकाने वाले खुलासे
- Red Sea Internet Cable Cut: लाल सागर में इंटरनेट केबल कटने से भारी नुकसान, एशिया में भारत समेत मध्य पूर्व की सेवाएं ठप
- गुरुग्राम में ड्रेन टूटने से मची तबाही, स्टॉकयार्ड में खड़ी सैकड़ों गाड़ियां पानी में डूबी, बारिश के कहर का वीडियो आया सामने