Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी, 10 जिलों में लू का अलर्ट; पढ़ें ताजा वेदर अपडेट
MP News: मध्य प्रदेश में गर्मी स्थिर हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मौसम अधिकतम शुष्क रहा. वेदर को देखते हुए मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के करीब 10 जिलों लू का अलर्ट जारी कर दिया है.
Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में गर्मी स्थिर हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मौसम अधिकतम शुष्क रहा. छिंदवाड़ा को छोड़कर राज्य का कोई अन्य जिला गर्मी से प्रभावित नहीं हुआ. अधिकतम तापमान स्थिर बना हुआ है. हालांकि, सबसे अधिक तापमान वाले जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा.
राज्य के खजुराहो इलाके में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. अगर मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों को तापमान देखें तो भोपाल में 41.02, ग्वालियर में 43, नर्मदापुरम में 42.02, इंदौर में 40, पचमढ़ी में 36.2, रतलाम में 43, शिवपुरी में 44, उज्जैन में 41.4, जबलपुर में 41.5, खजुराहो में 44.6, मंडला में 43, सतना में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
जिलों में न्यूनतम तापमान
पूरे प्रदेश की बात करें तो ज्यादातर इलाकों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पार हो गया है. ऐसे में तेज गर्मी महसूस होने लगी है. न्यूनतम तापमान जबलपुर में 22.6, नरसिंहपुर में 24.2, छिंदवाड़ा में 26, सिवनी में 25.2, उज्जैन में 21.1, रतलाम में 25.6, इंदौर में 24, ग्वालियर में 21.3, भोपाल में 25.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.
10 जिलों में लू का अलर्ट
वेदर को देखते हुए मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के करीब 10 जिलों लू का अलर्ट जारी कर दिया है. इन 10 जिलों में बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम, शिवपुरी, दतिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्णा जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने भोपाल के बारे में बताया कि यहां maximum temperature 41 डिग्री सेल्सियस और minimum temperature 26 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है.
यहां गर्मी से राहत की उम्मीद
मौसम विभाग ने कहा पश्चिम मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. दो दिन तापमान में मामूली वृद्धि देखी जा सकती है. पूर्वी मध्य प्रदेश में भी तापमान बदलाव नहीं होगी लेकिन दो दिन बादल 2 डिग्री तक गिरावट देखी जा सकती है. ऐसे में पूर्व मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिल सकती है.
और पढ़ें
- Suniel Shetty on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले से नहीं डरते? अगली छुट्टियों में कश्मीर जाने का प्लान कर रहे हैं सुनील शेट्टी
- Thudarum Box Office Collection Day 1: 'एल 2 एम्पुरान' के बाद मोहनलाल ने फिर हिला डाला बॉक्स ऑफिस, 'थुडारम' ने छापे इतने नोट
- जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर को लेकर मचा बवाल, लोगों ने किया विरोध प्रर्दशन; MLA बालमुकुंदाचार्य पर लगे गंभीर आरोप