Weather IMD

Jolly LLB 3 Controversy: बुरे फंसे 'जॉली एलएलबी'...कोर्टरूम में अक्षय-अरशद ने ऐसा क्या कर दिया कि MP हाईकोर्ट पहुंचा मामला

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी लीड रोल में हैं. यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, लेकिन इसके एक गाने ने नया बवाल खड़ा कर दिया है.

social media
Antima Pal

Jolly LLB 3 Controversy: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी लीड रोल में हैं. यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, लेकिन इसके एक गाने ने नया बवाल खड़ा कर दिया है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में इस गाने के खिलाफ याचिका दायर की गई है, जिसकी सुनवाई 9 सितंबर को होगी.

विवाद का केंद्र है फिल्म का गाना 'फिक्र न कर तेरा भाई वकील है', इस गाने में अक्षय कुमार और अरशद वारसी कोर्टरूम में वकील की पोशाक में नाचते दिखाई दे रहे हैं. गाने में न्यायाधीशों के लिए 'मामू' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जिसे याचिकाकर्ता ने आपत्तिजनक बताया है. याचिका में दावा किया गया है कि यह गाना वकीलों और न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाता है. साथ ही कोर्टरूम को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाने पर भी सवाल उठाए गए हैं.

कोर्टरूम में 'नाचना' और जज को 'मामू' बताना अक्षय-अरशद को पड़ा भारी!

याचिकाकर्ता का कहना है कि वकील का गाउन और बैंड पेशे की शान हैं और इनका इस तरह मनोरंजन के लिए इस्तेमाल गलत है. उन्होंने मांग की है कि इस गाने को फिल्म से हटाया जाए. इसके अलावा याचिका में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को भी पक्षकार बनाया गया है.

9 सितंबर को होगी सुनवाई

'जॉली एलएलबी' सीरीज अपनी मजेदार कहानी और कोर्टरूम ड्रामे के लिए जानी जाती है. पहली फिल्म में अरशद वारसी और दूसरी में अक्षय कुमार ने दर्शकों का दिल जीता था. इस बार दोनों सितारे एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे, जिससे फैंस में उत्साह था. लेकिन यह विवाद रिलीज से पहले फिल्म के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. फिल्म के निर्माताओं ने अभी इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अब सबकी नजरें 9 सितंबर की सुनवाई पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि गाना फिल्म का हिस्सा रहेगा या नहीं.