ठंडे भजिए ने करा दिया इतना बड़ा हंगामा, सड़क पर उतर गए जैन समाज के लोग; पुलिस को करनी पड़ी लाठीचार्ज

मध्य प्रदेश के जबलपुर में ठंडे भजिए की वजह से बड़ा हंगामा हो गया. बता दें कि मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को दखल देना पड़ा और लाठीचार्ज भी करना पड़ा.

Grab From X
Praveen Kumar Mishra

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक छोटी सी बात ने बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया. ठंडे भजिए को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए. स्थिति इस तरह से बेकाबू हो गई कि पुलिस को स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. यह घटना कमानिया गेट इलाके की है, जहां शहर की मशहूर मिठाई दुकान पर देर रात बवाल हुआ.

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

शुक्रवार की देर रात एक ग्राहक, जो जैन समाज से हैं, मशहूर बड़कुल स्वीट्स दुकान पर भजिया लेने पहुंचे. उन्होंने शिकायत की कि भजिया ठंडे हैं और गरम करके दिए जाएं. इस बात पर दुकान के कर्मचारी से बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ी कि कर्मचारियों ने अपने साथियों को बुलाया और ग्राहक की पिटाई कर दी. आरोप लगे कि इस दौरान जैन समाज के खिलाफ गलत शब्द भी इस्तेमाल किए गए.

बहस से मारपीट तक पहुंचा मामला

ग्राहक का नाम राजकुमार जैन बताया जा रहा है. वे एक स्थानीय व्यापारी हैं. छोटी सी शिकायत ने देखते-देखते मारपीट का रूप ले लिया. पीड़ित ग्राहक को चोटें आईं और मामला समुदाय तक पहुंच गया.

जैन समाज का गुस्सा और भीड़ का इकट्ठा होना

खबर फैलते ही जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में दुकान के बाहर जमा हो गए. सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे और आरोपियों को सौंपने की मांग करने लगे. वे नारेबाजी करने लगे और गुस्से में थे. दुकान के कर्मचारी डर के मारे छिप गए.

यह इलाका जैन समाज की बड़ी आबादी वाला है. यहां पहले भी छोटे-मोटे विवाद हो चुके हैं इसलिए लोग जल्दी एकजुट हो गए. भीड़ बढ़ती गई और सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई.

पुलिस की कार्रवाई और लाठीचार्ज

सूचना मिलते ही कई थानों से पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पहले तो समझाने की कोशिश की गई लेकिन भीड़ नहीं मानी. लोग पुलिस पर भी नारेबाजी करने लगे. स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया. कमानिया गेट से खोवा मंडी और फुहारा तक पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं.

लाठीचार्ज में कई लोगों को मामूली चोटें आईं. काफी देर तक तनाव बना रहा. अंत में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया और जांच शुरू कर दी. सुरक्षा के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है.