New Year 2026

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पानी बना जहर, दूषित पानी पीने से 300 से ज्यादा बीमार, दो की मौत की खबर

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी के सप्लाई के कारण लगभग 35 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. सभी गंभीर मरीजों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय देर रात अस्पताल पहुंचे.

Pinterest
Meenu Singh

इंदौर: मध्य प्रदेश का शहर इंदौर का देश का सबसे स्वच्छ शहर है. लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इंदौर का यह टैग उससे छिनने वाला है, क्योंकि इंदौर से एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है. खबर है कि शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी के सप्लाई के कारण 35 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. सभी गंभीर रूप से बीमार मरीजों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

मामले की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय देर रात अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हालचाल जाना. वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं.

तीन सौ से ज्यादा लोग हुई बीमार 

जानकारी के अनुसार, भागीरथपुरा क्षेत्र में 24 दिसंबर से लोग बीमार पड़ने लगे थे. जब मामला सामने आया तो शुरु में केवल कुछ ही मरीज सामने आए थे, लेकिन बाद यह संख्या बढ़कर 300 से अधिक हो चुकी है. मरीजों में उल्टी, दस्त, पेट दर्द और बदहजमी जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं. अब गंभीर रूप से बीमार मरीजों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

सरकार ने नि:शुल्क इलाज का दिया निर्देश

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की और कहा कि सभी का इलाज सरकार की ओर से फ्री में कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने लोगों से संयम बनाए रखने को कहा है. फिलहाल सभी मरीजों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

2 लोगो की हुई मौत

लगातार बढ़ रही मरीजों के आंकड़ों के बीच अब मौत की खबर भी आने लगी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई है. हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

दूषित पानी की वजह की जांच

मंत्री विजयवर्गीय ने आशंका जताई कि इलाके में चल रही खुदाई के दौरान किसी ड्रेनेज लाइन के टूटने या पानी सप्लाई के दौरान गंदगी मिलने से यह समस्या पैदा हुई हो. उसके साथ ही इलाके के पानी का सैंपल लिए जा चुका है और जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. जल्द ही इसके पीछे की असली वजह सामने आ जाएगी. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले पर निगरानी रख रही हैं. लोगों से पानी को उबालकर कर पीने की अपील की है. 

सीएम ने दिए निर्देश

अब इस मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मामले की सख्त जांच के आदेश दिए हैं. कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल प्रशासन का ध्यान मरीजों के बेहतर इलाज और स्थिति को नियंत्रण में रखने पर है.