Mandsaur Car Accident: मध्य प्रदेश के मंदसौर में बाइक को टक्कर मार कुएं में जा गिरी कार, 10 लोगों की मौत

Mandsaur Car Accident: मंदसौर में एक दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अचानक अनियंत्रित मोड़ आ जाने से ड्राइवर ने अपना सुंतलन खो दिया, जिसके चलते कार एक गहरे कुएं में जा गिरी.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Mandsaur Car Accident: मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक भीषड़ सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार तेज स्पीड कार ने एक बाइक को टक्कर मारी और इसके बाद कुएं में जा गिरी.

बताया जा रहा है कि अनियंत्रित मोड़ आ जाने से यह हादसा हुआ. तेज रफ्तार होने के चलते ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया था. यह दुर्घटना मंदसौर के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. 

बचाव कार्य के लिए मंगानी पड़ी JCB

रिपोर्ट्स के अनुसार एक कार काचरिया चौपाटी से जा रही थी. इस कार में 11 से अधिक लोग सवार थे. अचानक मोड आ जाने से ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया और एक बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद कार सीधे जाकर कुएं में गिर गई. कुएं में बहुत गहराई थी. इस वजह से राहत-बचाव कार्य के लिए पुलिस को जेसीबी मंगानी पड़ी. 

घटनास्थल पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री

इस दुर्घटना के बाद मनोहर सिंह नाम के एक शख्स ने लोगों को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. इस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर एसपी अभिषेक आनंद, डीएम अदिति गर्ग, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी और एसडओपी नरेंद सोलंकी पहुंच गए. घटनास्थल पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भी पहुंचे. 

3 लोगों को निकाला गया बाहर

इस दर्दनाक हादसे में कुएं से 3 लोगों को बाहर निकाला गया. उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक आए मोड़ की वजह से ड्राइवर ने संतुलन खो दिया, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ.