MP में 9 सीनियर IAS अफसरों का ट्रांसफर, सीएम के ACS भी बदले; यहां देखें पूरी लिस्ट
मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल के तहत 9 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है. नीरज मंडलोई को मुख्यमंत्री कार्यालय का नया अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है. वे ऊर्जा और लोक सेवा प्रबंधन विभाग का प्रभार भी संभालेंगे. डॉ. राजेश रजौरा को जल संसाधन विभाग सौंपा गया है.

Senior IAS Officers Transferred: मध्य प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 9 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इस बदलाव की सबसे अहम बात ये रही कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यालय में अब नीरज मंडलोई को नया अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) बनाया गया है. वे अब डॉ. राजेश रजौरा की जगह लेंगे.
सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, डॉ. राजेश रजौरा को अब नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण और जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं, नीरज मंडलोई को मुख्यमंत्री कार्यालय में ACS की जिम्मेदारी देने के साथ-साथ ऊर्जा विभाग और लोक सेवा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. यानी अब मंडलोई इन अहम विभागों की भी कमान संभालेंगे.
इस बड़े तबादले के तहत अन्य अफसरों की नई पोस्टिंग इस प्रकार है:
- संजय दुबे को नगरीय विकास एवं आवास विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है.
- राखी सहाय को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) का सचिव नियुक्त किया गया है.
- संजय कुमार शुक्ला को सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) का नया अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है.
- डीपी आहूजा को सहकारिता विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है.
- एम. सेल्वेन्द्रन को कार्मिक, सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है.
- निशांत वर्वड़े को कृषि विभाग का सचिव बनाया गया है.
प्रबल सिपाही अब उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त होंगे
यह फेरबदल आने वाले चुनाव और प्रशासनिक कार्यों के सही बनाने के लिए सही दिशा माना जा रहा है. देखा जाए तो मुख्यमंत्री कार्यालय में चेहरा बदलना इस बात का संकेत है कि सरकार अब नई रणनीति और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहती है.



