menu-icon
India Daily

छिंदवाड़ा में अनियंत्रित कार कुएं में समाई, ग्रामीणों ने तीन की बचाई जान, तीन ने तोड़ा दम, एक शख्स अब भी लापता, रेस्क्यू जारी

छिंदवाड़ा-बैतूल स्टेट हाईवे पर टेमनी खुर्द के पास कार कुएं में गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई, जबकि तीन को ग्रामीणों ने बचा लिया. एक व्यक्ति की तलाश अभी भी जारी है. कार में सात लोग सवार थे जो चित्रकूट से मुलताई धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे. पुलिस और ग्रामीण मिलकर रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
छिंदवाड़ा में अनियंत्रित कार कुएं में समाई, ग्रामीणों ने तीन की बचाई जान, तीन ने तोड़ा दम, एक शख्स अब भी लापता, रेस्क्यू जारी
Courtesy: Grok

MP Highway Accident: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा-बैतूल स्टेट हाईवे पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. टेमनी खुर्द के पास तेज रफ्तार से जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक बिना मुंडेर के कुएं में गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. एक व्यक्ति की तलाश देर शाम तक जारी है.

मिली जानकारी के मुताबिक कार में कुल सात लोग सवार थे, जो सभी साधु जैसी वेशभूषा में थे. वे चित्रकूट से मुलताई जा रहे थे और धार्मिक अनुष्ठान के लिए यात्रा पर निकले थे. कार की रफ्तार तेज होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सीधे कुएं में जा गिरा. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया.

ग्रामीणों ने बचाई जान

ग्रामीणों की तत्परता से तीन लोगों की जान बच गई, लेकिन चार अन्य में से तीन की डूबने से मौत हो गई. एक व्यक्ति अब भी लापता है, जिसकी तलाश पुलिस और प्रशासन कर रहे हैं. हादसे के बाद मौके पर सांवरी चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ पहुंचे और रस्सियों व अन्य साधनों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया. रेस्क्यू अभियान में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस और प्रशासन की मदद की.

हाईवे पर जाम की स्थिति 

घटना के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई. वहीं, इस हादसे ने ग्रामीणों और यात्रियों को झकझोर कर रख दिया. बिना मुंडेर के कुएं के पास सड़क से गुजरना कितना खतरनाक हो सकता है, यह हादसा इसका बड़ा उदाहरण बन गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे के किनारे बने इस कुएं को लंबे समय से सुरक्षित ढंग से नहीं ढंका गया था. अगर इसके चारों ओर सुरक्षा इंतजाम किए गए होते तो शायद यह दर्दनाक घटना टल सकती थी. हादसे के बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश है और वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस तरह के असुरक्षित कुओं को तुरंत ढंकने और सुरक्षित करने के कदम उठाए जाएं. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं, लापता व्यक्ति की खोज के लिए रेस्क्यू जारी है.