MP में हिंदू नाम से लड़कियों को फंसाया फिर न्यूड VIDEO बनाकर किया ब्लैकमेल... आगे की सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
भोपाल में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल किया. पुलिस ने एसआईटी का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Bhopal Love Jihad: भोपाल में एक बहुत ही बुरा काम सामने आया है. यह सुनकर पुराने अजमेर कांड की याद आ गई, जो बहुत साल पहले हुआ था. एक बड़े कॉलेज के कुछ लड़के, जो अभी पढ़ रहे हैं और जो पहले पढ़ चुके हैं, उन्होंने मिलकर एक बुरा ग्रुप बनाया. इस ग्रुप ने कई लड़कियों के साथ गलत काम किया. कुछ लड़कियों ने डर के मारे किसी को नहीं बताया, लेकिन एक लड़की ने हिम्मत करके पुलिस में शिकायत लिखवाई. इसके बाद और भी लड़कियां आगे आईं. अब तक तीन लड़कियों ने बताया है कि उनके साथ गलत हुआ है.
पुलिस ने जल्दी से काम करते हुए दो लड़कों, फराज खान और साहिल खान, को पकड़ लिया है. यह मामला बहुत गंभीर है, इसलिए भोपाल के बड़े पुलिस अफसर ने एक खास टीम (एसआईटी) बनाई है. पुलिस का कहना है कि यह सब रायसेन रोड के एक प्राइवेट कॉलेज में हुआ. आरोप है कि इन लड़कों ने पहले हिंदू लड़कियों से प्यार का नाटक किया और फिर उनके साथ गलत काम किया. जब यह सब हो रहा था, तो उन्होंने वीडियो भी बना लिए. बाद में, उन्होंने इन वीडियो को दिखाकर लड़कियों को डराया.
नाम बदलकर फंसाया
पुलिस को बताई कहानी में एक लड़की ने कहा कि फराज खान नाम के एक लड़के ने उसे अपना हिंदू नाम बताया और उससे प्यार का नाटक किया. फिर उसने उसके साथ गलत काम किया. उसी समय, लड़के ने चुपके से वीडियो बना लिया और फिर उसे डराने लगा. तब लड़की को पता चला कि लड़के का असली नाम फराज है. उस लड़के ने पीड़िता को दो और लड़कों से मिलवाया, जिन्होंने एक-एक करके उसके साथ गलत काम किया. इसके बाद, उसी कॉलेज की दो और लड़कियों ने भी कहा कि उनके साथ भी ऐसा ही हुआ है. तब जाकर इस बुरे काम का पता चला.
पुलिस अफसर ने सब बताया
भोपाल के बड़े पुलिस अफसर हरिनारायणचारी मिश्रा ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा, 'अब तक 3 लड़कियों ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर गलत काम करने और बच्चों को बचाने वाले कानून (पोक्सो) के तहत मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि उनमें से एक लड़की घटना के समय छोटी थी. शिकायत में यह भी बताया गया है कि लड़कों ने अपना धर्म छिपाकर दोस्ती की, इसलिए धर्म बदलने से रोकने वाले कानून के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. दो लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अभी और लड़कियों के बारे में पता लगा रही है. यह मामला बहुत नाजुक है, इसलिए एक खास टीम बनाई गई है जो हर चीज की जांच कर रही है.'
और पढ़ें
- Tikamgarh train accident: अधेड़ शख्स को ट्रेन में बीड़ी पीना पड़ा भारी, पुलिसकर्मियों ने पीट-पीट कर निकाल लिए प्राण
- Bhopal Weather Update: गर्मी का असर जारी, अगले कुछ दिनों तक तापमान में हल्का बढ़ोतरी की संभावना; जानिए कब बदलेगा मौसम?
- रायपुर के व्यापारी दीनानाथ मिरानिया कश्मीर हमले का हुए शिकार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की कड़ी निंदा