दो बाइकर्स की जाने वाली थी जान, वीडियो में देखें कैसे चमत्कार से बची जान?
दोपहिया वाहन पर सवार दो लोग बिना हेलमेट के ट्रैफिक में तेजी से चल रहे थे और लगातार वाहनों को ओवरटेक कर रहे थे. एक सफेद कार को ओवरटेक करने के बाद बाइक सवार ने बाईं ओर से सड़क के संकरे हिस्से से एक बस को पार करने की कोशिश की.
Bengaluru Viral Road Accident: सरजापुर रोड पर सोमवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसका वीडियो कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हो गया. वायरल हो रहे इस वीडियो में दो बाइकर एक बस के नीचे कुचले जाने से बाल-बाल बचते नजर आ रहे हैं.
हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार दो युवक, जो हेलमेट नहीं पहने हुए थे, तेज रफ्तार में भारी वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे. वे जैसे ही एक सफेद कार को पार कर आगे बढ़े, उन्होंने एक बस को बाईं ओर से ओवरटेक करने की कोशिश की. इसी दौरान सड़क के किनारे खड़ी एक वैन और एक ऑटो को नजरअंदाज कर दिया.
डैशकैम में कैद हुआ हादसा
डैशकैम फुटेज में देखा जा सकता है कि व्यस्त सड़क पर सामान्य ट्रैफिक के बीच अचानक ये बाइक तेज रफ्तार से कई वाहनों को लापरवाही से पार करती है. लेकिन जैसे ही उन्होंने बस को पास करने की कोशिश की, उनकी बाइक खड़ी वैन से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार और पीछे बैठा व्यक्ति हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे.
बस से कुछ इंच की दूरी पर रुकी जिंदगी
गिरने के बाद दोनों युवक चलते हुए बस के बिलकुल पास गिरे, बस के पहियों से सिर्फ कुछ इंच की दूरी पर. सौभाग्यवश, बस ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक लगाया और एक बड़ा हादसा टल गया.
घटना के बाद बस कुछ मीटर आगे जाकर सिग्नल पर रुकी, और आसपास मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल युवकों की मदद करने लगे. हालांकि, उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. साथ ही, पुलिस की ओर से भी अब तक कोई आधिकारिक कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है.
और पढ़ें
- सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई महंगी, बेंगलुरु में 16 साल के लड़के को अगवा कर नंगा किया; वीडियो बनाकर मांगी फिरौती
- CM सिद्धारमैया ने खोया आपा, पुलिस ऑफिसर को थप्पड़ जड़ने के लिए उठाया हाथ, सामने आया Video
- कर्नाटक में रेलवे परीक्षा देने के लिए उतारना होगा मंगलसूत्र-जनेऊ, भड़के हिंदू संगठन; कहा-'...बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'