Vijayapura Murder Case: 'मैं सिर्फ सुनंदा की वजह से...', प्रेमी ने वीडियो बनाकर खोला पूरा सच, फिर पेड़ से लटकी मिली लाश

Karnataka News: कर्नाटक के विजयपुरा जिले में एक महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की साजिश रची, लेकिन कूलर की आवाज और मकान मालिक की सतर्कता से पति बच गया. पत्नी गिरफ्तार हुई, जबकि प्रेमी फरार हो गया. कुछ दिनों बाद उसका शव पेड़ से लटका मिला, जांच जारी है.

Social Media
Princy Sharma

Karnataka News: कर्नाटक के विजयपुरा जिले के इंडी कस्बे से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतारने की साजिश रच डाली. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था – पति की जान बच गई, पत्नी सलाखों के पीछे पहुंच गई और अब प्रेमी की लाश पेड़ से लटकी मिली है. इस पूरी घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है.

यह खौफनाक वारदात 1 सितंबर की रात को अक्कमहादेवी नगर में हुई. बीरप्पा मयप्पा पुजारी नाम का शख्स अपने किराए के घर में चैन की नींद सो रहा था, तभी अचानक एक शख्स उसकी छाती पर चढ़ बैठा और उसका गला दबाने लगा. उसी समय दूसरा व्यक्ति उसके पैरों पर बैठकर उसके गुप्तांगों पर वार करने लगा. दर्द से तड़पते हुए बीरप्पा का पैर पास ही रखे कूलर से टकरा गया जिससे तेज आवाज हुई. 

शोर सुनते ही मकान मालिक मल्लिकार्जुन सुतार और उनकी पत्नी राजेश्वरी घर के बाहर आ गए. उसी समय बीरप्पा के बेटे राकेश ने रोते हुए दरवाजा खोल . तभी बीरप्पा ने अपनी पत्नी सुनंदा की आवाज सुनी, जो कह रही थी, 'इसे खत्म कर दो, छोड़ो मत सिद्दू'. यह सुनकर मकान मालिक ने अंदर आने की कोशिश की , लेकिन सुनंदा ने उन्हें धक्का देकर रोका.

पहचान में आया हमलावर 

बीरप्पा ने गला दबाने वाले हमलावर को पहचान लिया वो था सिद्दप्पा कटानाकेरी, उसकी पत्नी सुनंदा का प्रेमी. साथ में एक और व्यक्ति था जिसका चेहरा कपड़े से ढका हुआ था. दोनों मौके से फरार हो गए. बीरप्पा की जान किसी तरह बच गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया . पुलिस ने सुनंदा को गिरफ्तार कर लिया , लेकिन सिद्दप्पा फरार हो गया . 

फरार प्रेमी ने वीडियो जारी कर सुनाया पूरा सच 

कुछ दिन बाद फरार प्रेमी सिद्दप्पा ने एक वीडियो जारी कर सभी को चौंका दिया. उसने कहा, 'मैं सिर्फ सुनंदा की वजह से इसमें फंसा हूं. हत्या की पूरी योजना उसी ने बनाई थी. उसने कहा था कि तीन-चार लोग और होंगे, लेकिन बाद में जोर देकर कहा कि सिर्फ मैं ही आऊं. अब ये लोग मुझे फंसा रहे हैं,  सुनंदा, उसका भाई और एक पंचायत सदस्य मिलकर मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं.' 

पेड़ से लटकी मिली प्रेमी की लाश 

इस वीडियो के सामने आने के ठीक एक दिन बाद, बुधवार को सिद्दप्पा की सड़ी-गली लाश इंडी तालुका के अंजुतागी गांव के बाहर एक पेड़ से लटकी मिली. यह दृश्य देखकर गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे . सिद्दप्पा के परिवार वाले गहरे सदमे में हैं. फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन इस पूरे मामले में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं . 

पुलिस जांच जारी

 इस सनसनीखेज मामले में अब तक अवैध संबंध, हत्या की साजिश, हमले से बचाव और अब एक संदिग्ध आत्महत्या जैसे कई पहलू सामने आ चुके हैं. पुलिस इन सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है . इस दिल दहला देने वाली कहानी में हर दिन नया खुलासा हो रहा है  आने वाले समय में क्या सच सामने आएगा , इसका सभी को इंतजार है .