IND Vs SA

Ranya Rao Smuggling Case: दुबई ही नहीं इन देशों से भी सोने की तस्करी करती थी रान्या राव, DRI के सामने कुबुल किए गुनाह

Ranya Rao Smuggling Case: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने अपना अपराध कबूल कर लिया और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) को बताया कि उसने न केवल दुबई की यात्रा की थी, बल्कि यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व की भी यात्रा की थी.

Social Media
Babli Rautela

Ranya Rao Gold Smuggling Case: सोने की तस्करी के मामले में कुछ दिन पहले कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. अब एक्ट्रेस ने अपना अपराध कबूल कर लिया और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) को बताया कि उसने न केवल दुबई की यात्रा की थी, बल्कि यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व की भी यात्रा की थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिसमें उसने स्वीकार किया कि अधिकारियों ने उसके कब्जे से 17 सोने की छड़ें बरामद की हैं. हालांकि, कन्नड़ एक्ट्रेस ने अधिकारियों के साथ इससे ज्यादा जानकारी साझा नहीं की और 'थोड़ा आराम करने' के लिए समय मांगा.

पिछले एक साल में 30 बार की विदेश यात्रा

अधिकारी पुलिस महानिदेशक (कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम) रामचंद्र राव की सौतेली बेटी राव पर उसकी दुबई की लगातार यात्राओं के कारण कड़ी निगरानी रख रहे थे. रिपोर्ट बताती है कि वह पिछले साल 30 बार विदेश यात्रा कर चुकी है, जिसमें से चार बार उसने केवल 15 दिनों के भीतर यात्रा की और खबरों की माने तो एक्ट्रेस ने हर यात्रा पर कई किलो सोने की तस्करी की.

पूछताछ के दौरान दर्ज बयान में रान्या राव ने कहा, 'मैं स्वीकार करती हूं कि मेरे पास से 17 सोने की छड़ें बरामद की गई हैं. मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि कार्यवाही को यथासंभव निजी रखा जाए.'

दुबई सहित इन देशों की यात्रा की

कन्नड़ एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने कई देशों की यात्रा की है. उन्होंने कहा, 'मैंने यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व की यात्रा की है और दुबई, सऊदी अरब का दौरा किया है. मैं यह बताना चाहती हूं कि मैं इस वक्त हुई हूं क्योंकि मुझे आराम नहीं मिला.'

इसके अलावा, रान्या राव ने चल रही जांच में राजस्व खुफिया निदेशालय के साथ पूर्ण सहयोग करने की अपनी बात दोहराई. उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्हें किसी तरह के दबाव का सामना नहीं करना पड़ा और उनकी गवाही स्वेच्छा से दी गई थी.

DIR के मुताबिक, केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या राव से 12.56 करोड़ रुपये की सोने की छड़ें जब्त की गईं, जिसके बाद उनके आवास पर तलाशी ली गई और 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा भी बरामद की गई.