बेटे के फेल होने पर माता-पिता ने काटा केक, जमकर मनाया जश्न, वीडियो में देखें कहां बही उल्टी गंगा?

Karnataka Viral Video: बागलकोट (कर्नाटक) के अभिषेक चोलाचगुड्डा की, जो बासवेश्वर इंग्लिश मीडियम स्कूल का छात्र है. 10वीं की बोर्ड परीक्षा (SSLC) में वह सभी 6 विषयों में फेल हो गया. लेकिन इसके बावजूद उसके माता-पिता ने उसे डांटा नहीं, बल्कि एक शानदार केक काटकर पार्टी दी.

Imran Khan claims
X

Parents Thow Party After Son Failed In Exam: जहां एक तरफ स्कूल के रिजल्ट आने पर बच्चों पर गुस्सा और दबाव बढ़ता है, वहीं कर्नाटक के एक परिवार ने सबको हैरान कर दिया. उन्होंने अपने बेटे के फेल होने पर डांटने या निराश होने की बजाय जश्न मनाया और अब ये कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

बात हो रही है बागलकोट (कर्नाटक) के अभिषेक चोलाचगुड्डा की, जो बासवेश्वर इंग्लिश मीडियम स्कूल का छात्र है. 10वीं की बोर्ड परीक्षा (SSLC) में वह सभी 6 विषयों में फेल हो गया. उसे कुल 625 में से 200 अंक यानी सिर्फ 32% मिले. लेकिन इसके बावजूद उसके माता-पिता ने उसे डांटा नहीं, बल्कि एक शानदार केक काटकर पार्टी दी.

लड़के पिता ने बताया पार्टी का कारण

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक केक काट रहा है और उसके आस-पास पूरा परिवार मां, पिता, बहन, दादी और रिश्तेदार उसे मिठाई खिला रहे हैं और हौसला बढ़ा रहे हैं. केक पर भी बड़े अक्षरों में 32% लिखा हुआ था. अभिषेक के पिता यल्लप्पा चोलाचगुड्डा, जो पेशे से फोटोग्राफर हैं उन्होंने बताया कि उनका मकसद बेटे की मेहनत को पहचानना था, न कि उसे नीचा दिखाना. उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि उसने मेहनत की थी. बस नतीजा अच्छा नहीं आया, लेकिन हम उसे टूटने नहीं देना चाहते.'

'मैं अगली बार जरूर...'

यल्लप्पा ने बताया कि इस छोटे से जश्न ने बेटे का मनोबल बढ़ाया और अब वो फिर से परीक्षा देने को तैयार है. अभिषेक ने भी भरोसे से कहा, 'मैं अगली बार जरूर पास होऊंगा और जीवन में कुछ बड़ा करूंगा.' इस परिवार के सकारात्मक रवैये की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. लोग कह रहे हैं, 'असली सफलता प्यार और सहारे से बनती है, न कि सिर्फ नंबरों से.'  एक यूजर ने लिखा, 'इन्हें देखकर समझ आता है कि बच्चों को डांटने से नहीं, हौसला देने से आगे बढ़ाया जा सकता है.'

India Daily