'तुम्हारी दो पत्नियां, मेरी एक भी नहीं', शादी नहीं कराने को लेकर बेटे ने सो रहे पिता को उतारा मौत के घाट

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में शादी को लेकर लंबे विवाद के चलते 35 वर्षीय किसान ने कथित तौर पर अपने पिता की हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

Social Media
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक तनाव और शादी को लेकर चल रहे विवाद ने एक पिता की जान ले ली. होसदुर्गा इलाके में रहने वाले 35 वर्षीय किसान पर आरोप है कि उसने सोते समय अपने पिता पर हमला कर उनकी हत्या कर दी. यह मामला केवल एक पारिवारिक झगड़े तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण समाज में बढ़ते मानसिक दबाव और टूटते रिश्तों की तस्वीर भी पेश करता है.

पुलिस के अनुसार यह वारदात बुधवार देर रात होसदुर्गा कस्बे में हुई. आरोपी एस निंगराजा ने कथित तौर पर अपने पिता टी सन्नानिंगप्पा पर उस समय हमला किया, जब वे घर में सो रहे थे. बताया गया कि निंगराजा ने लोहे की रॉड से पिता के सिर पर वार किया. हमले के बाद घर में अफरातफरी मच गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

शादी को लेकर गहरा आक्रोश

शिकायत के मुताबिक निंगराजा पिछले कई वर्षों से अपने पिता से नाराज था. उसका आरोप था कि 35 साल की उम्र होने के बावजूद पिता ने उसकी शादी नहीं कराई. उसे इस बात का भी गहरा मलाल था कि पिता ने दो बार शादी की, जबकि गांव के अधिकतर लोग उसके हमउम्र होकर परिवार बसा चुके थे. यही कुंठा धीरे-धीरे हिंसक आक्रोश में बदल गई.

घर में बढ़ता तनाव

मृतक के बड़े बेटे एस मारुति ने पुलिस को बताया कि पिता अक्सर निंगराजा को खेतों में ठीक से काम न करने और लापरवाही के लिए डांटते थे. इन बातों को लेकर घर में अक्सर कहासुनी होती थी. बुधवार शाम भी खाने के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी. आरोप है कि उसी दौरान निंगराजा ने पिता को जान से मारने की धमकी दी थी.

अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

रात करीब आधी रात को एक रिश्तेदार ने मारुति को फोन कर घटना की जानकारी दी. परिवार तुरंत घायल सन्नानिंगप्पा को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मारुति की शिकायत पर पुलिस ने निंगराजा को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

समाज के लिए चेतावनी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना केवल एक अपराध नहीं, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक दबावों का खतरनाक परिणाम है. हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां घरेलू विवाद हिंसा में बदल गए. जांच के दौरान सबूत जुटाए जा रहे हैं और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने लोगों से आपसी संवाद और समय रहते तनाव सुलझाने की अपील की है.