menu-icon
India Daily

बेंगलुरु में बीच सड़क पर ब्रेस्ट पर हाथ फेरकर भागा लड़का, वीडियो बना रही थी इन्फ्लुएंसर, रो-रोकर सुनाई आपबीती

 बेंगलुरु की रहने वाली एक इन्फ्लुएंसर ने दावा किया है कि BTM लेआउट में सड़क पर चलते समय उसके साथ छेड़छाड़ की गई. महिला ने यह भी कहा कि छेड़छाड़ करने वाला एक 10 साल का लड़का था. पीड़िता ने रोते-रोते अपनी आपबीती बताई है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Neha Biswal

Neha Biswal Sexual Harassment: बेंगलुरु की रहने वाली एक इन्फ्लुएंसर ने दावा किया है कि BTM लेआउट में सड़क पर चलते समय उसके साथ छेड़छाड़ की गई. महिला ने यह भी कहा कि छेड़छाड़ करने वाला एक 10 साल का लड़का था. पीड़िता नेहा बिस्वाल ने कहा कि वह बीटीएम लेआउट में सड़क पर टहलते वक्त व्लॉगिंग कर रही थीं तभी एक लड़का साइकिल पर आया और उनके साथ छेड़छाड़ कर तेजी से साइकिल पर सवार होकर फरार हो गया. यह घटना कैमरे में कैद हो गई. बिस्वाल ने रोते हुए एक वीडियो बनाकर अपने साथ हुई इस घटना का जिक्र किया है. 

पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं नेहा

 बता दें कि नेहा के इंस्टाग्राम पर 4 लाख फॉलोअर्स हैं. नेहा ने कहा कि वह इस घटना से बुरी तरह आहत हुई हैं. बेंगलुरु में महिला सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए नेहा ने कहा, 'मेरे साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. मैं बहुत बुरा महसूस कर रही हूं.'

ब्रेस्ट पर मारा हाथ 
 नेहा ने कहा कि जब वह व्लॉग बना रही थी तो एक 10 साल का लड़का आया. उसने पहले उनसे हाय कहा और इसके बाद उसने उनकी ब्रेस पर हाथ मारा. नेहा की टीशर्ट पर लड़के के उंगलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे. बीटीएम इलाके में नेहा पेइंग गेस्ट के रूप में रहती हैं.

स्थानीय लोगों ने दबोचा
नेहा ने कहा कि जब लड़के ने भागने की कोशिश की तो वो चिल्लाने लगीं जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. नेहा ने कहा कि स्थानीय लोगों ने उनसे बच्चे को माफ करने और जाने देने के लिए कहा क्योंकि वह एक बच्चा था. नेहा ने कहा कि पकड़े जाने के बाद लड़के ने कहा कि साइकिल चलाते समय उसका संतुलन बिगड़ गया था जिसकी वजह से वह उनके पास से गुजरा.

नेहा ने कहा, 'जब मैंने वीडियो चलाया जिसमें साफ दिख रहा था कि उस लड़के ने मेरे साथ क्या किया, उसके बाद लोगों को मेरी बातों पर विश्वास हुया. कई लोगों ने मुझसे उसे छोड़ने को कहा लेकिन मैं नहीं रुकी और मैंने उसे पीटा. वहां कुछ लोग थे जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया और उसे पीटा लेकिन सच बताऊं तो मैं यहां बिल्कुल भी सुरक्षित महसूस नहीं करती हूं.'

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
एक अन्य वीडियो में नेहा ने कहा कि बेंगलुरु पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और अधिकारी सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की तलाश कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने इस मामले में FIR दर्ज नहीं कराई.

नेहा ने कहा कि मैं नहीं चाहती कि उसका फ्यूचर बर्बाद हो क्योंकि वह एक बच्चा है. इसलिए मैंने एफआईआर नहीं की. हालांकि बेंगलुरु पुलिस ने उनका पूरा सपोर्ट किया. उन्होंने बिल्कुल भी मुझे ऐस महसूस नहीं होने दिया की मैं यहां की रहने वाली नहीं हूं लेकिन मेरे साथ जो हुआ उससे मुझे बहुत मानसिक आघात हुआ है.

पकड़ा गया आरोपी
डीसीपी साउथ सारा फातिमा ने कहा कि उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं. 'लड़का 10 साल का था और उसका दावा है कि वह साइकिल से कुछ स्टंट कर रहा था जब वह पीड़िता के पास से गुजरा. बिस्वाल ने कहा कि वह एफआईआर दर्ज नहीं कराना चाहती थी क्योंकि इससे किशोर के भविष्य को नुकसान होगा, लेकिन हम इसकी जांच कर रहे हैं.'