Karnataka Rape Case: पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना बलात्कार का दोषी करार, 14 महीनों में कोर्ट ने सुनाया फैसला
बेंगलुरु की विशेष अदालत ने पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार के एक मामले में दोषी ठहराया है. यह मामला 2024 में उनके खिलाफ दर्ज चार मामलों में से पहला है, जिसमें 2,000 से अधिक आपत्तिजनक वीडियो सामने आए थे. सजा का ऐलान 2 अगस्त को होगा.
Karnataka Rape Case: बेंगलुरु की विशेष अदालत ने जनता दल के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को यौन शोषण और बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया है. यह मामला कर्नाटक के हसन जिले के होलेनरसीपुरा ग्रामीण पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और यह उनके खिलाफ दर्ज चार आपराधिक मामलों में से पहला है.
प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यह फैसला उस वक्त आया है जब 2024 में उनके द्वारा कथित रूप से की गई यौन हिंसा के 2,000 से अधिक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे. इन वीडियो में कई महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार दिखाया गया था, जिससे पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया था.
सजा का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विशेष अदालत ने 18 जुलाई को इस केस की सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसले को सुरक्षित रख लिया था. अब अदालत ने शुक्रवार को उन्हें दोषी करार दिया है, जबकि सजा का ऐलान शनिवार, 2 अगस्त को किया जाएगा.
महिला ने कराई शिकायत दर्ज
रेवन्ना के खिलाफ पहला मामला अप्रैल 2024 में दर्ज हुआ था, जब एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. यह महिला उनके परिवार के फार्महाउस पर घरेलू सहायिका के रूप में कार्यरत थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 2021 से वह लगातार रेवन्ना द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकार हो रही थी. उसने यह भी आरोप लगाया कि यदि उसने किसी से इस बारे में कुछ बताया तो रेवन्ना ने उसके साथ किए गए कृत्यों के वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी थी.
मामले ने राज्य और देश में राजनीतिक हलचल
इन गंभीर आरोपों के सामने आने के बाद प्रज्वल रेवन्ना को जनता दल से निलंबित कर दिया गया था और उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया था. पूरे मामले ने राज्य और देश में राजनीतिक हलचल मचा दी थी.
जनता में आक्रोश
प्रज्वल रेवन्ना, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा के पोते और कर्नाटक के पूर्व मंत्री एच.डी. रेवन्ना के बेटे हैं. इतने प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति के खिलाफ ऐसे संगीन आरोपों और अब दोषसिद्धि ने जनता में आक्रोश और आश्चर्य दोनों ही पैदा किया है.