राज्यमंत्री के सामने आपस में भिड़े भाजपा विधायक और कांग्रेस एमएलसी, एक-दूसरे को जमकर दी गालियां; जमीन बनी विवाद की वजह
कर्नाटक की राजनीति को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भाजपा विधायक सिद्दू पाटिल और कांग्रेस एमएलसी भीमराव पाटिल के बीच हाथापाई हो गई.
बीदर: कर्नाटक राज्य के बीदर में एक शर्मनाक घटना घटी, जहां कर्नाटक डेवलपमेंट प्रोग्राम की बैठक के दौरान भाजपा विधायक और कांग्रेस एमएलसी आपस में भिड़ गए. यह घटना हुमनाबाद विधानसभा क्षेत्र में जंगल की जमीन पर चर्चा के दौरान हुई. इस दौरान भाजपा विधायक सिद्दू पाटिल और कांग्रेस एमएलसी भीमराव पाटिल के बीच जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर तीखी बहस हुई, जो बाद में हाथापाई तक जा पहुंची. राज्य मंत्री ईश्वर खंड्रे की मौजूदगी में यह हाथापाई हुई, जिसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया.
बैठक को किया गया स्थगित
बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गालियां दी. इसके बाद प्रभारी मंत्री ईश्वर खंड्रे ने मीटिंग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया. यह घटना कर्नाटक की राजनीति में एक शर्मनाक मोड़ लेकर आई, जहां कामकाजी माहौल में इस तरह की हिंसक घटना घटी.
और पढ़ें
- वन क्षेत्र में लंगूर और बंदरों की संदिग्ध मौत, 200 से 500 मीटर के दायरे में पड़े मिले शव; प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाला खुसाला
- बेंगलुरु के जेजे नगर में धार्मिक जुलूस पर पत्थरबाजी, रथ यात्रा में घायल हुई महिला; भड़के श्रद्धालुओं ने दर्ज कराया मामला
- साल 2025 में इस राज्य ने बनाया खास रिकॉर्ड, 198 अंग दान; भारत में हासिल किया तीसरा स्थान