एक्सीडेंट की आड़ में की दोस्त की हत्या, टेक इंजीनियर की खौफनाक साजिश का ऐसे हुआ पर्दाफाश; आरोपी गिरफ्तार
बेंगलुरु में सड़क हादसा समझी गई घटना डैशकैम जांच के बाद हत्या निकली. टेक इंजीनियर ने दोस्त को मारने के लिए जानबूझकर एसयूवी दो बार टकराई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का केस दर्ज किया है.
बेंगलुरु: बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी इलाके में सामने आया एक सड़क हादसा दरअसल एक खौफनाक हत्या निकला. रविवार देर शाम अनंतनगर रोड पर एक एसयूवी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पुलिस को मिली थी. शुरुआत में इसे सामान्य सड़क दुर्घटना माना गया लेकिन कार में लगे डैशकैम की जांच के बाद पूरी सच्चाई सामने आ गई.
पुलिस के अनुसार 36 वर्षीय टेक इंजीनियर रोशन हेगड़े ने जानबूझकर अपनी एसयूवी को दो बार टकराकर अपने दोस्त प्रशांत एम की हत्या कर दी. मृतक प्रशांत एम की उम्र 33 वर्ष थी और वह इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी के वीरसंद्रा का निवासी था. रोशन हेगड़े वीरासंद्रा का रहने वाला है और उडुपी जिले का मूल निवासी बताया गया है.
क्या है पूरा मामला?
दोनों के बीच दोस्ती थी और दोनों रविवार को दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के बाद शराब पी रहे थे. पुलिस के मुताबिक नशे की हालत में प्रशांत ने रोशन से लाइटर मांगा और कथित तौर पर उसे गालियां दीं. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे पर बीयर की बोतलों से हमला किया.
स्थिति बिगड़ने पर रोशन अपनी टाटा सफारी एसयूवी में बैठकर वहां से निकलने लगा. इसी दौरान प्रशांत गाड़ी के बाएं फुटबोर्ड पर चढ़ गया और सामने की खिड़की पकड़ ली.
डैशकैम फुटेज में क्या दिखा?
डैशकैम फुटेज में दिखा कि रोशन ने पहले करीब 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाई. इसके बाद सुनसान सड़क पर उसने जानबूझकर गाड़ी तेज की. रोशन ने पहले एसयूवी को एक कंपाउंड वॉल से टकराया. इसके बाद गाड़ी को रिवर्स किया और फिर एक पेड़ से टकरा दिया. इन दो झटकों में गाड़ी से लटका हुआ प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
कैसे मिली पुलिस को सूचना?
एक राहगीर ने इसे हादसा समझकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने रोशन को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी जीभ गंभीर रूप से घायल पाई गई. इलाज के बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. डैशकैम देखने के बाद पुलिस ने इसे हत्या करार दिया.
पुलिस ने क्या लिया एक्शन?
प्रशांत की मां अनु की शिकायत पर रोशन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि यह घटना शनिवार को हुए क्रिकेट मैच के विवाद का नतीजा भी हो सकती है. मामले की जांच जारी है.
और पढ़ें
- कांग्रेस सांसद ने सनापुर के रेप और मर्डर को बताया 'छोटी घटना', बयान के बाद मचा सियासी बवाल, जानें सफाई में क्या बोले
- कर्नाटक की सड़कों पर फिर से दौड़ेंगी बाइक टैक्सी, हाईकोर्ट ने बैन हटाया लेकिन साथ ही रखी ये बड़ी शर्त
- सिर्फ दो लाइन पढ़कर चले गए राज्यपाल थावर सिंग गहलोत! कर्नाटक विधानसभा में अभिभाषण पर मचा सियासी तूफान; देखें वीडियो