शादी, हनीमून और मौत... पत्नी की मौत के दो दिन बाद पति भी फांसी के फंदे पर झूला; सामने आई खौफनाक सुसाइड मिस्ट्री
पत्नी की मौत के ठीक 48 घंटे के भीतर पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दो दिनों के अंदर दो लोगों की जान जाने से परिवार में कोहराम मच गया.
बेंगलुरु: एक युवा बिजनेसमैन की जिंदगी की कहानी बेहद कम समय में उम्मीद से त्रासदी तक पहुंच गई. 29 अक्टूबर को शादी, नए सपने और साथ निभाने की कसमें, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि महज कुछ ही दिनों में इस परिवार में दो चिताएं जलने से कोहराम मच जाएगा. पत्नी की मौत के ठीक 48 घंटे के भीतर पति की भी जान चली गई. दो दिनों के अंदर एक ही परिवार में दो चिताएं जलीं और पीछे रह गए अनगिनत सवाल.
पति-पत्नी ने की आत्महत्या
यह मामला 30 वर्षीय सूरज शिवन्ना से जुड़ा है, जो बेंगलुरु में एक ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस की फ्रेंचाइजी चलाते थे. उनकी शादी इसी साल एमबीए ग्रेजुएट गानवी से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद दोनों हनीमून के लिए विदेश गए, लेकिन वहां से लौटने के बाद रिश्ते में तनाव की खबरें सामने आई. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, आपसी मतभेद बढ़ते चले गए और बात संभल नहीं पाई.
दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
बेंगलुरु लौटने के बाद गानवी अपने मायके चली गई. कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत की खबर आई, जिसने दोनों परिवारों को झकझोर दिया. इसके बाद मामला और गंभीर हो गया. गानवी के परिजनों ने सूरज और उनके परिवार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मानसिक दबाव बनाने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत के बाद सूरज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हुई और सामाजिक दबाव भी तेजी से बढ़ा.
धमकियों से दहशत में परिवार
सूरज के भाई संजय शिवन्ना का कहना है कि इन आरोपों और लगातार मिल रही धमकियों से पूरा परिवार दहशत में था. उनके अनुसार, बड़ी संख्या में लोग सूरज की तलाश में उनके घर तक पहुंच गए थे. हालात इतने बिगड़ गए कि परिवार ने 25 दिसंबर को बेंगलुरु छोड़ने का फैसला किया. वे पहले हैदराबाद पहुंचे और फिर वहां से करीब एक हजार किलोमीटर दूर नागपुर गए, ताकि कुछ समय के लिए शांति मिल सके.
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
लेकिन नागपुर पहुंचने के बाद भी तनाव कम नहीं हुआ. होटल में ठहरने के कुछ ही घंटों के भीतर सूरज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से परिवार पूरी तरह टूट गया. बेटे को खोने के सदमे में सूरज की मां ने भी सुसाइड करने का प्रयास किया, लेकिन समय रहते उनकी जान बच गई. परिवार के अन्य सदस्यों और होटल कर्मचारियों की मदद से सूरज को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दहेज से जुड़े आरोपों को किया खारिज
इस पूरे मामले पर सूरज के परिवार ने दहेज से जुड़े सभी आरोपों को खारिज किया है.संजय का कहना है कि शादी का सारा खर्च उन्होंने खुद उठाया था और कभी किसी तरह की मांग नहीं की गई.उनके अनुसार, सूरज अपनी पत्नी की मौत से गहरे सदमे में था और लगातार चल रही कानूनी व सामाजिक परेशानियों से डर गया था.
हर एंगल से जांच जारी
फिलहाल, पुलिस दोनों मौतों से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि पारिवारिक विवाद, आरोप-प्रत्यारोप और मानसिक दबाव किस तरह किसी की जिंदगी को पूरी तरह बदल सकते हैं.
अगर आपके मन में कभी सुसाइड करने का ख्याल आए तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं. इससे आप अपनी परेशानी का हल निकाल सकते हैं. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 है, जहां आप 24X7 संपर्क कर सकते हैं.
और पढ़ें
- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की वार से पाकिस्तान में मच गया था तहलका, किसने जरदारी को दी थी बंकर में जाने की सलाह
- 'मुझे कुछ नहीं होगा...', BJP पार्षद के पति पर महिला ने लगाया रेप का आरोप तो दे डाली धमकी, गाली-गलौज का Video आया सामने
- दिल्ली के जंतर मंतर पर उन्नाव रेप पीड़िता के प्रदर्शन के बीच लगे BJP जिंदाबाद के नारों से भड़का माहौल, मां हुई बेहोश