बेंग्लुरू में रहने वालों के लिए जरूरी खबर, आज इस समय चली जाएगी बिजली

Bengaluru Power Cut: बेंगलुरु के हेनूर और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को मंगलवार को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा. 

Canva
Shilpa Srivastava

Bengaluru Power Cut: बेंगलुरु के हेनूर और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को मंगलवार को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा. बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी यानी BESCOM ने घोषणा कर बताया है कि इसका कारण लोकल पावर सब-स्टेशन पर चल रहा इमरजेंसी मेंटेनेंस है. 

BESCOM ने सभी निवासियों से अनुरोध किया है कि वो अपने दिन का प्लान इसके अनुसार ही बनाएं. ऑफिसेज, दुकानों और स्कूलों को भी सलाह दी गई है कि बिजली कटौती के दौरान समस्याओं से बचने के लिए कुछ अप्लायंसेज को बंद कर दें, जिससे आपको बैकअप पावर मिल सके. 

कितने बजे होगी बिजली कटौती:

BESCOM के अनुसार, मंगलवार को बिजली कटौती सुबह 11:00 बजे शुरू होगी और शाम 4:00 बजे तक जारी रहने की उम्मीद है. यह कटौती कुल 5 घंटे की होगी. जिन जगहों पर बिजली कटौती होगी उनमें हेनूर बांडे, समुद्रिका न्क्षेव, ग्रीस गार्डन, क्राइस्ट जयंती कॉलेज, के. नारायणपुर, बिलिलीवाले, आशा टाउनशिप, मारुति टाउनशिप, नगला टाउनशिप, बीपीएस गार्डन, कोथनूर, पटेल रमैया लेआउट, सीएसआई गेट, बिरथी क्रॉस, बिरथी गांव, गेड्डालाहल्ली, ब्रेसिंग गार्डन, मंत्री अपार्टमेंट, हिरेमठ लेआउट, ट्रिनिटी फॉर्च्यून, माइकल स्कूल शामिल हैं. 

इनके अलावा बीएचके इंडस्ट्रीज, जानकीराम लेआउट, वड्डारापाल्या, डोड्डागुब्बी क्रॉस, कुवेम्पु लेआउट, संगम एंशीव बिरथी बांडे, नक्षत्र लेआउट, थिम्मेगौड़ा लेआउट, प्रकाश गार्डन और आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती की जाएगी. ऐसे में यहां रहने वाले लोग बिजली कटौती की टाइमिंग के हिसाब से अपने काम की प्लानिंग करें.

आखिर क्यों की जा रही है बिजली कटौती?

लोकल सब-स्टेशन पर इमरजेंसी मेंटेनेंस के चलते बिजली कटौती की जा रही है. बेसकॉम ने कहा कि स्टेबल बिजली सप्लाई आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इमरजेंसी मेंटेनेंस का काम समय-समय पर किया जाता है. बेसकॉम ने कहा कि उनके इंजीनियर जल्द से जल्द काम पूरा करने की कोशिश करेंगे, जिससे बिजली जल्दी वापस आ सके. बता दें कि इससे पहले बेंगलुरु में 29 सितंबर को भी बिजली कटौती हुई थी.