Karnataka Current Accident: कर्नाटक में करंट लगने से 11 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, बिजली विभाग पर परिजनों का फूटा गुस्सा
Karnataka Current Accident: कर्नाटक के अनेकल में 11 वर्षीय बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई. स्कूल की छुट्टी के दौरान वह घर के पास बिजली के खंभे के संपर्क में आ गई थी. हादसे से परिवार में मातम पसर गया.
Karnataka Current Accident: कर्नाटक के अनेकल तालुक में नारायणघाटा इलाके में एक बहुत ही दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. स्कूल की छुट्टी के दिन अपने घर के बाहर खेल रही 11 वर्षीय मासूम बच्ची की बिजली के खंभे के संपर्क में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह खेलते-खेलते खंभे के पास पहुंच गई और उसे करंट लग गया.
हादसे के तुरंत बाद परिजनों ने बच्ची को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे बचाने की कोशिश की गई. लेकिन दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया. मासूम की मौत से परिवार ही नहीं, पूरा मोहल्ला गम और आक्रोश में डूब गया.
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने बिजली विभाग BESCOM पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि, 'अगर बिजली विभाग ने खंभे की उचित सुरक्षा व्यवस्था की होती, तो यह हादसा टल सकता था.'
BESCOM ने आरोपों से किया इनकार
हालांकि BESCOM अधिकारियों ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए कहा है कि खंभे की नियमित जांच होती है. वहीं इस घटना के बाद BESCOM की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं, लेकिन विभाग से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते.
पुलिस ने शुरू की जांच
यह घटना सूर्या सिटी पुलिस थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया, 'घर के बाहर खेल रही बच्ची बिजली के खंभे की चपेट में आ गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई. परिवार ने बिजली कंपनी के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है. हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं.' इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी भारी रोष है. वे प्रशासन से इस तरह के खुले और असुरक्षित बिजली खंभों को हटाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में किसी और मासूम की जान न जाए.
और पढ़ें
- लव, सेक्स और मर्डर...बेंगलुरु में सूटकेस में मिली लाश का खुल गया राज, सामने आई आशिक के झूठे वादों की घिनौनी सच्चाई
- Karnataka Woman Poisoning Case: ससुराल वालों को मारने का खौफनाक प्लान! महिला ने खाने में मिलाई नींद की गोलियां; जानें कैसे खुला राज?
- Bengaluru Stampede Case Update: RCB की कर्नाटक हाईकोर्ट में इमोशनल अपील, आयोजक बोले- 'हमें फंसाया गया'