स्कूटी से मंदिर जा रही थी छात्रा, अचानक तेज रफ्तार स्कूल बस ने कूचला, मौके पर हुई मौत
सुबह रांची के खेलगांव में एक तेज रफ्तार स्कूल बस की टक्कर से स्कूटी सवार छात्रा की मौत हो गई. हादसे के बाद छात्रा सड़क पर गिर गई. स्कूल प्रशासन ने कहा कि बस चालक की गलती नहीं थी, बल्कि छात्रा खुद बस से टकराई थी.
Ranchi Accident: सुबह-सुबह रांची के खेलगांव इलाके में एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसने सबको स्तब्ध कर दिया. सुबह करीब पौने सात बजे, एक स्कूल बस की टक्कर से स्कूटी पर सवार एक छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल बस तेज रफ्तार में थी और खेलगांव के पास अचानक स्कूटी से टकरा गई.
हादसे के बाद छात्रा स्कूटी समेत सड़क पर गिर पड़ी, जिससे उसकी जान चली गई. लेकिन इस मामले में स्कूल प्रशासन ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि बस चालक की कोई गलती नहीं थी, बल्कि स्कूटी सवार लड़की खुद बस से टकरा गई थी.
छोटे भाई की जान बची
हादसे के समय छात्रा अपने छोटे भाई को स्कूटी पर बैठाकर मंदिर पूजा के लिए जा रही थी. टक्कर लगने के बाद लड़की सड़क पर गिर गई जबकि उसका छोटा भाई सड़क के दूसरी तरफ गिर गया, जिससे उसकी जान बच गई. बच्ची के पिता श्याम, जो लालपुर के डिस्टलरी बाजार में मछली बेचते हैं, इस हादसे से पूरी तरह टूट गए हैं.
स्कूल बस पर आरोप लगाते रहे
घटना के बाद स्थानीय लोग बेहद आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि बस की तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ. खेलगांव थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया है, लेकिन इस दौरान कई स्कूली बसें जाम में फंसी रहीं.
CCTV फुटेज ने बदली कहानी
हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि स्कूटी सवार लड़की बस के पीछे से आती हुई बस के साइड वाले हिस्से से टकराई. इस फुटेज से पता चलता है कि बस चालक की गलती नहीं थी, बल्कि स्कूटी सवार लड़की की चूक के कारण यह हादसा हुआ. पहले लोग बस को दोषी मान रहे थे, लेकिन स्कूल प्रशासन ने यह फुटेज जारी करके सच्चाई उजागर कर दी.
खेलगांव ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा, 'स्कूटी सवार एक लड़की की सड़क हादसे में मौत हुई है. इसके बाद लोग आक्रोशित होकर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है.'
और पढ़ें
- 'क्रिकेटर क्या कर रहे हैं?' पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शख्स की विधवा ने भारत-पाक मैच और BCCI पर बोला हमला
- Akon Tomeka Thiam Divorce: 'छम्मक छल्लो' सिंगर एकॉन का टूटा घर! शादी के 29 साल बाद पत्नी ने दी तलाक की अर्जी
- Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में फिर बिगड़ेगा मौसम, अगले तीन दिन तक भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट