नानी के घर गई थी नाबालिग, मेले से 5 लोगों ने किया किडनैप और फिर की दरिंदगी, जानें कहां का है मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपनी नानी के घर गई थी. गुरुवार शाम उसके गांव के पास मेला लगा था. पीड़िता भी मेले में गई थी. मेले से लौटते समय पांच लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया.
Ranchi Crime News: झारखंड के लोहरदगा में एक शर्मनाक घटना घटी है जिसे सुनकर दिल दहल जाएगा. दरअसल, एक नाबालिग लड़की के साथ 5 लोगों ने मिलेकर सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपनी नानी के घर गई थी. गुरुवार शाम उसके गांव के पास मेला लगा था. पीड़िता भी मेले में गई थी. मेले से लौटते समय पांच लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया.
पांचों आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई और सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया.
पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
मामले की जानकारी देते हुए लोहरदगा सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 70 (बलात्कार) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
और पढ़ें
- Punjab Women Scheme: पंजाब की महिलाओं को बड़ी सौगात, हर महीने 1100 रुपये, सीएम भगवंत मान ने किया एलान
- GST New Structure: नवरात्रि पर गिफ्ट, 22 सितंबर से जीएसटी दरों में होगा बदलाव, जानें क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा?
- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे अर्शदीप सिंह! पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने सूर्या-गंभीर को दी सलाह