नकाबपोश चोरों ने ज्वेलरी शॉप में की लूटपाट, कर्मचारियों से मारपीट कर लूट ले गए सोना-चांदी और पैसे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही डकैती की सीसीटीवी फुटेज में पांच लोग दुकान में घुसते दिख रहे हैं. जैसे ही उन्होंने लूटपाट शुरू की, कर्मचारियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. लुटेरों जिनमें से एक के पास पिस्तौल भी थी ने कर्मचारियों पर हमला कर दिया.

Social Media
Gyanendra Sharma

झारखंड में पांच हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों ने एक आभूषण की दुकान में डकैती डाली और सोना, चांदी और नकदी लूटकर फरार हो गए. उन्होंने दुकान के मालिक और कर्मचारियों पर भी हमला किया. यह घटना रविवार शाम रामगढ़ में एक आभूषण की दुकान में घटी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही डकैती की सीसीटीवी फुटेज में पांच लोग दुकान में घुसते दिख रहे हैं. जैसे ही उन्होंने लूटपाट शुरू की, कर्मचारियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. लुटेरों, जिनमें से एक के पास पिस्तौल भी थी ने कर्मचारियों पर हमला कर दिया.

क्लिप में पांच लुटेरों में से दो हेलमेट पहने हुए दो अन्य नकाब पहने हुए और एक टोपी पहने हुए बंदूक लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. लुटेरे दिन भर की बिक्री का लगभग 2.5 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए.

दुकान मालिक आशीष ने क्या कहा? 

लूट के दौरान दुकान मालिक आशीष ने पांचों बदमाशों का सामना करने की कोशिश की और उन्हें दुकान से बाहर धकेल दिया लेकिन उनकी संख्या अधिक थी. आशीष ने कहा, मैं दुकान में बैठा था तभी पांच लुटेरे घुस आए और तोड़फोड़ करने लगे तथा लोगों पर हमला करने लगे. सभी के पास पिस्तौलें थीं.

उन्होंने आगे कहा, "जब मैंने विरोध करने की कोशिश की तो उन्होंने पिस्तौल के बट से मेरे सिर पर वार किया और कई राउंड गोलियां भी चलाईं. इसके बाद वे गहने और दिन भर की बिक्री का माल लेकर भाग गए. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच की. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.