New Year 2026

नए साल पर बदल जाएगी ट्रेनों की टाइमिंग, रांची से लेकर हावड़ा तक कई रूट्स पर होंगे बदलाव

नए साल की शुरुआत से पहले ही भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. इसमें अधिकतर ट्रेनें रांची के लिए हैं और ये नया टाइम टेबल 1 जनवरी 2026 से लागू हो जाएगा.

Grok AI
Praveen Kumar Mishra

रांची: नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही भारतीय रेलवे में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए नई समय-सारिणी जारी की है, जो 1 जनवरी 2026 से पूरे देश के कई जोन और मंडलों में लागू हो जाएगी. 

इस नए टाइम टेबल से रांची, हटिया, टाटानगर, हावड़ा और शालीमार जैसे प्रमुख स्टेशनों से चलने वाली कई ट्रेनों के आने-जाने के समय में बदलाव होगा.

क्यों किया गया ट्रेनों के समय में बदलाव

ये बदलाव मुख्य रूप से परिचालन को आसान बनाने और ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए किए गए हैं. कुछ ट्रेनें पहले चलेंगी, तो कुछ के समय में थोड़ी देरी होगी. अगर आप रांची से हावड़ा या आसपास के रूट पर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो जरूर नई समय-सारिणी जांच लें.

रांची से चलने वाली ट्रेनों में मुख्य बदलाव

  • ट्रेन नंबर 18631 (रांची-चोपान) अब सुबह 9:45 की बजाय 9:50 बजे रवाना होगी.
  • ट्रेन नंबर 18603 (रांची-गोड्डा) का समय दोपहर 3:05 से घटाकर 2:50 बजे कर दिया गया है.

रांची पहुंचने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव

  • ट्रेन नंबर 18614 (चोपान-रांची) शाम 7:00 की बजाय 7:10 बजे पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 20408 (नई दिल्ली-रांची) सुबह 8:20 की जगह 8:25 बजे आएगी.
  • ट्रेन नंबर 58033 (बोकारो स्टील सिटी-रांची) दोपहर 12:20 से 12:30 बजे.
  • ट्रेन नंबर 18085 (खड़गपुर-रांची) दोपहर 12:35 की बजाय 12:40 बजे.
  • ट्रेन नंबर 18620 (गोड्डा-रांची) सुबह 4:00 से 4:10 बजे.
  • ट्रेन नंबर 18630 (गोरखपुर-रांची) सुबह 9:25 की जगह 9:30 बजे.
  • ट्रेन नंबर 63597 (रांची-असनसोल) शाम 6:50 से 7:15 बजे तक पहुंचेगी.

हटिया स्टेशन से जुड़ी ट्रेनों में संशोधन

  • ट्रेन नंबर 12817 (हटिया-आनंद विहार) दोपहर 2:35 की बजाय 2:25 बजे रवाना होगी.
  • ट्रेन नंबर 13514 (हटिया-असनसोल) दोपहर 2:55 से 2:45 बजे.
  • ट्रेन नंबर 18616 (हटिया-हावड़ा) रात 9:30 की जगह 9:20 बजे.
  • ट्रेन नंबर 18175 (हटिया-झारसुगुड़ा) दोपहर 1:10 से 1:00 बजे.

हटिया आने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 18601 (टाटानगर-हटिया) शाम 6:30 से 6:50 बजे.
  • ट्रेन नंबर 58660 (राउरकेला-हटिया) सुबह 9:45 की बजाय 10:00 बजे.
  • ट्रेन नंबर 18638 (एसएमवीटी बेंगलुरु-हटिया) दोपहर 12:15 से 12:20 बजे.

कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त स्टॉपेज

ट्रेन नंबर 18637/18638 (हटिया-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस) को 4 जनवरी 2026 से राजगंगपुर स्टेशन पर रोक दिया जाएगा.
ट्रेन नंबर 18615/18616 (हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस) को 1 सितंबर 2025 से कंद्रा स्टेशन पर अस्थायी स्टॉपेज मिलेगा.

यात्रियों के लिए सलाह

रेलवे ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा शुरू करने से पहले नई समय-सारिणी जरूर जांच लें. आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, एनटीईएस ऐप या हेल्पलाइन नंबर 139 पर सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.