बिहार में शानदार प्रदर्शन करने वाली BJP को झारखंड में झटका, JMM के सोमेश सोरेन ने जीता घाटशिला उपचुनाव
घाटशिला उपचुनाव में JMM उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने भारी मतों से BJP के बाबूलाल सोरेन को हराकर जीत हासिल की. भावनात्मक लहर, माय्या सम्मान योजना और हेमंत सोरेन के प्रभाव ने इस जीत को और मजबूत बनाया.
घाटशिला: घाटशिला उपचुनाव ने झारखंड की राजनीति में एक बार फिर बड़ा संदेश दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेश सोरेन ने ना सिर्फ जीत दर्ज की. वहीं सोमेश सोरेन ने बीजेपी के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को काफी पीछे छोड़ दिया है. नतीजों से यह साफ हो गया कि जनता अभी भी हेमंत सोरेन के नेतृत्व और उनकी योजनाओं पर भरोसा करती है. वर्ष 2024 में जिस तरह 'मईया सम्मान योजना' ने JMM को सत्ता तक पहुंचाया था, उसी रफ्तार ने घाटशिला में भी जीत की डोर मजबूत की.
इस चुनाव का माहौल पूरी तरह भावनात्मक था. दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की विरासत, हेमंत सोरेन का भरोसा, और जनता के मन में उठी सहानुभूति की लहर ने माहौल को JMM के पक्ष में मोड़ दिया. दूसरी तरफ जहां बिहार में बीजेपी को भारी जीत मिली है वहीं लाख कोशिशों के बावजूद भावनाओं का तूफान सोमेश सोरेन की विजय बन गया.
भावनात्मक लहर बनी सबसे बड़ा फैक्टर
रामदास सोरेन के निधन के बाद जनता में सहानुभूति की मजबूत लहर दिखाई दी. हेमंत सोरेन द्वारा उनकी विरासत को उनके पुत्र सोमेश सोरेन को सौंपना जनता को सही निर्णय लगा, जिसने वोटों को सीधे JMM की झोली में डाला.
रामदास सोरेन के विकास कार्यों का असर
घाटशिला में तीन बार विधायक रहते हुए रामदास सोरेन ने कई विकास कार्य कराए. शिक्षा, सड़क, और क्षेत्रीय सुविधा बढ़ाने के उनके प्रयासों ने सोमेश सोरेन के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया.
हेमंत सोरेन सरकार की साफ-सुथरी छवि
इस अवधि में सरकार पर कोई बड़ा आरोप नहीं लगा, जिससे जनता में भरोसा कायम रहा. इस स्थिरता का सीधा लाभ JMM उम्मीदवार को मिला, जो BJP को मात देने में निर्णायक साबित हुआ.
भावुक संबोधनों ने जनता को प्रभावित किया
सोमेश सोरेन की मां का भावुक संबोधन वोटरों को भीतर तक छू गया. उनके आंसू और अपील ने चुनावी माहौल को पूरी तरह JMM के पक्ष में झुका दिया.
'मईया सम्मान योजना' की फिर चली लहर
2024 विधानसभा में जिस 'मईया सम्मान योजना' ने JMM को जीत दिलाई थी, उसी योजना का असर घाटशिला उपचुनाव में भी दिखा. महिलाओं और ग्रामीण परिवारों का समर्थन JMM के लिए गेमचेंजर साबित हुआ.
आमने-सामने ये चर्चित चेहरे
घाटशिला उपचुनाव में कुल तेरह उम्मीदवार जीत की बाजी लगा रहे थे. इनमें जो ज्यादा चर्चित चेहरों के बारे में हमने नीचे जानकारी दी है.
- बीजेपी के बाबूलाल सोरेन
- झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेश चंद्र सोरेन
- जेएलकेएम के रामदास मुर्मू
- पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया-डेमोक्रेटिक के पार्वती हांसदा
- आदिवासी पार्टी के पंचानन सोरेन के अलावा परमेश्वर टुडू, श्रीलाल किस्कू, मानस राम हांसदा, नारायण सिंह, विकास हेम्ब्रम, बसंत कुमार टोपनो, मनोज कुमार सिंह, और रामकृष्ण कांती रेस में शामिल थे.
और पढ़ें
- झारखंड में 10 से 12 नवंबर तक शीतलहर का अलर्ट, इन छह जिलों में ठंड से कांपेंगे लोग; मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
- 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के डॉन फहीम खान को हाईकोर्ट ने दी रिहाई की मंजूरी, जानें कैसे हुई थी अपराध की दुनिया में एंट्री
- झारखंड महिलाओं के लिए खुशखबरी! जल्द खाते में आएंगे मैय्या सम्मान योजना के पैसे, यहां पढ़ें पूरी डिटेल