Christmas 2025

रांची: कलयुगी बहू ने तोड़ी रिश्तों की हर हद, सास और जेठ पर किया रॉड और बैट से हमला; जानें पूरा मामला

रांची के रातू थाना क्षेत्र में एक बहू ने अपनी बुजुर्ग सास और जेठ पर रॉड और बैट से हमला किया. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अदालत का सहारा लिया है.

Grok AI
Km Jaya

रांची: झारखंड की राजधानी रांची से एक चौंकाने वाली घरेलू हिंसा की घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. रातू थाना क्षेत्र में एक बहू द्वारा अपनी बुजुर्ग सास और जेठ पर बेरहमी से हमला करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी बहू की पहचान सीमा वर्मा के रूप में हुई है. सीमा अचानक अपनी सास रेणु वर्मा पर हमला करती है. वह सास की गर्दन पकड़कर उन्हें जोर से धक्का देती है और पलंग पर पटक देती है. 

घटना के दौरान जब जेठ रमन वर्मा बीच बचाव करने पहुंचे और पुलिस को फोन करने की कोशिश करने लगे, तो सीमा का गुस्सा और बढ़ गया. सीमा पहले लोहे की रॉड उठाती है और फिर क्रिकेट बैट से जेठ पर ताबड़तोड़ वार करती है. जेठ खुद को बचाने की कोशिश करता हैं, लेकिन हमला लगातार जारी रहता है.

पीड़ित सास ने क्या बताया?

पीड़ित सास रेणु वर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह पहली बार नहीं है जब बहू ने हिंसा की हो. उनके अनुसार, सीमा शुरू से ही परिवार के साथ मारपीट करती रही है. उन्होंने कहा कि बहू के हाथ में जो भी सामान आता है, वह उसी से हमला कर देती है. अब तक वह तीन से चार बार जानलेवा हमला कर चुकी है.

रेणु वर्मा ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन हर बार उन्हें नजरअंदाज किया गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिससे बहू के हौसले और बढ़ गए हैं.

जेठ रमन वर्मा ने क्या बताया?

जेठ रमन वर्मा ने बताया कि उन्होंने इस घटना की लिखित शिकायत रातू थाना में दी और सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा. इसके बावजूद पुलिस की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया. न्याय की उम्मीद में वह एसएसपी कार्यालय भी पहुंचे, लेकिन वहां से भी कोई समाधान नहीं मिला. पुलिस से निराश होकर अब पीड़ित परिवार ने अदालत का रुख किया है.