Budget 2026

झारखंड में 10 से 12 नवंबर तक शीतलहर का अलर्ट, इन छह जिलों में ठंड से कांपेंगे लोग; मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

झारखंड में मौसम विभाग ने 10 से 12 नवंबर तक छह जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. पलामू, गढ़वा, चतरा, गुमला, लातेहार और लोहरदगा में तापमान तेजी से गिर रहा है.

Pinterest
Km Jaya

झारखंड: नवंबर के शुरुआती दिनों में ही कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने राज्य के छह जिलों के लिए 10 नवंबर यानी आज से 12 नवंबर तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इनमें पलामू, गढ़वा, चतरा, गुमला, लातेहार और लोहरदगा शामिल हैं. इन जिलों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई गई है.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 10 नवंबर की सुबह साढ़े आठ बजे से 12 नवंबर की सुबह साढ़े आठ बजे तक इन जिलों में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. पिछले 24 घंटों में झारखंड के कई इलाकों में तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, अगले कुछ दिनों में तापमान में और कमी आने की उम्मीद है. जिससे ठंड और बढ़ सकता है. 

कैसी रहेगी मौसम की स्थिति?

खूंटी में राज्य का सबसे कम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि कोडरमा, गढ़वा और चतरा में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने बताया कि सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है इसलिए सड़क पर सफर करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. 

अभी कितना है तापमान?

राज्य में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण पहले ही ठंड में बढ़ोतरी हो रही है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा चुका है. कुछ इलाकों में यह पारा 12 डिग्री के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग का कहना है कि शीतलहर की स्थिति में लोगों को अत्यधिक ठंड का सामना करना पड़ सकता है. जिसकी वजह से पहले से अलर्ट जारी किया जा रहा है.

आने वाले दिनों में कैसी होगी स्थिति?

विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे ठंड से बचाव के उपाय अपनाएं और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार नवंबर में ही ठंड की शुरुआत सामान्य से पहले हो गई है, जिससे दिसंबर और जनवरी में पारा और नीचे जाने की आशंका है. लोगों को पहले से सतर्क रहने की आवश्यकता है.