90 किमी की रफ्तार से चलती कार से फेंका, शरीर पर 12 टांके, फरीदाबाद गैंगरेप मामले में हुए कई बड़े खुलासे

शिकायत में बताया गया कि आरोपी उसे घर छोड़ने के बजाय गुरुग्राम की ओर ले गए. रास्ते में कार के अंदर ही महिला के साथ दुष्कर्म किया गया.

@english_ritam
Sagar Bhardwaj

हरियाणा के फरीदाबाद से महिला सुरक्षा को लेकर एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 25 वर्षीय विवाहित महिला के साथ चलती कार में कथित तौर पर रेप किया गया और बाद में उसे तेज रफ्तार वाहन से सड़क पर फेंक दिया गया. इस दर्दनाक वारदात में महिला के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं और उसे 12 से ज्यादा टांके लगाने पड़े हैं. उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है.

लिफ्ट देने के बहाने दरिंदगी

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता कुछ समय से वैवाहिक विवाद के कारण अपने मायके में रह रही थी. सोमवार शाम वह सेक्टर-23 में अपनी एक दोस्त के घर गई थी. देर रात लौटते समय दो युवकों ने उसे लिफ्ट देने की पेशकश की. महिला ने भरोसा कर लिया, लेकिन यही भरोसा उसके लिए खौफनाक साबित हुआ.

गलत दिशा में ले जाकर किया अपराध

शिकायत में बताया गया कि आरोपी उसे घर छोड़ने के बजाय गुरुग्राम की ओर ले गए. रास्ते में कार के अंदर ही महिला के साथ दुष्कर्म किया गया. जब महिला ने विरोध किया और मदद की गुहार लगाई, तो आरोपियों ने उसे रात करीब 3 बजे राजा चौक के पास 90 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से चल रही गाड़ी से नीचे फेंक दिया.

गंभीर हालत में अस्पताल

चलती कार से गिरने के कारण महिला के चेहरे और सिर पर गहरी चोटें आईं. किसी तरह उसने अपनी बहन को फोन कर पूरी जानकारी दी. बहन मौके पर पहुंची और उसे पहले बादशाह खान सिविल अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए दिल्ली रेफर करने की सलाह दी, लेकिन परिवार ने फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

पुलिस ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और फिलहाल फरीदाबाद में रह रहे थे. दोनों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है. वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी जब्त कर ली गई है. पुलिस के अनुसार, महिला अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. पहचान परेड के बाद ही आरोपियों की पहचान सार्वजनिक की जाएगी.