IND Vs SA

'आई एम प्राउड ऑफ यू, जय हिंद', लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पार्थिव देह से लिपट पड़ीं नवविवाहित पत्नी, वीडियो देख नम हो जाएंगी आंखे

भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी ने अपने पति को भावभीनी विदाई दी, जो पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. बताया जा रहा है कि, दोनों की शादी 16 अप्रैल 2025 को हुई थी.

Social Media
Mayank Tiwari

भारतीय नौसेना के 26 साल के लेफ़्टिनेंट विनय नरवाल भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों का शिकार हो गए हैं. आतंकियों के इस कायराना हमले के बाद इंडियन नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी ने अपने पति को भावभीनी विदाई दी, जो पहलगाम आतंकी हमले का शहीद हो गए थे. बताया जा रहा है कि, दोनों की शादी 16 अप्रैल को हुई थी. जबकि, इस हमले से बीते 4 दिन पहले 19 अप्रैल को उनका रिसेप्शन हुआ था. वो पत्नी के साथ छुट्टी मनाने कश्मीर पहुंचे थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  दिल्ली में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी ने अपने पति को अंतिम विदाई दी, जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हो गए. यह दंपति 16 अप्रैल, 2025 को विवाह के बंधन में बंधा था, और उनकी नई जिंदगी की शुरुआत को मात्र कुछ दिन ही बीते थे. उनकी पत्नी ने आंसुओं के बीच कहा,“मेरे पति ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. इस हृदयविदारक विदाई ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे देश को भावुक कर दिया.

अपने परिवार के इकलौते बेटे ने विनय नरवाल

मूलरूप से हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल ने दो साल पहले ही नौसेना में नौकरी शुरू की थी. वहीं, फिलहाल, नरवाल इन दिनों कोच्चि में तैनात थे. इस बीच परिजनों ने बताया कि बीटेक करने के बाद नरवाल भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे. वहीं, नरवाल अपने परिवार के इकलौते बेटे थे. उनकी एक छोटी बहन हैं जो यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रही हैं.

जानिए कौन हैं लेफ्टिनेंट विनय नरवाल?

बता दें कि, ये हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में हुआ जिसे कश्मीर का ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ भी कहा जाता है. मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए इस हमले में 28 लोग मारे गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, विनय नरवाल का परिवार करनाल के भुसली गांव का है और करनाल शहर के सेक्टर 7 में रहता है. बताया जा रहा है कि, लेफ्टिनेंट विनय नरवाल अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने के लिए 21 अप्रैल को कश्मीर पहुंचे थे.

सऊदी अरब के दौरे से दिल्ली लौटे PM मोदी

बता दें कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सऊदी अरब के दौरे को बीच में रोक कर भारत वालस लौट आए हैं.