Kalanwali Train Accident: चलती ट्रेन से गिरकर बच्ची की मौत, मां-बाप का हुआ बुरा हाल

हरियाणा से एक अत्यंत दुखद घटना की सूचना मिली है. शनिवार सुबह कालांवाली में रेलवे ट्रैक पर नूनियां पीर की दरगाह के निकट एक बच्ची चलती ट्रेन से गिर गई, जिससे उसकी जान को खतरा उत्पन्न हो गया.

Social Media
Ritu Sharma

Kalanwali Train Accident: शनिवार सुबह कालांवाली के रेलवे ट्रैक पर नूनियां पीर की दरगाह के पास दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक मासूम बच्ची की जान चली गई. चलती ट्रेन से गिरने के कारण बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान सृष्टि, निवासी मधेपुरा, बिहार के रूप में हुई है.

आपको बता दें कि मृतका के पिता अमित कुमार, जो मंडी आदमपुर की एक कॉटन फैक्टरी में मजदूरी करते हैं, अपने परिवार के साथ बिहार से लौट रहे थे. शनिवार सुबह वे दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन से बठिंडा से मंडी आदमपुर जा रहे थे. ट्रेन में बच्चे खेल रहे थे, जबकि परिवार गहरी नींद में था. अचानक यात्री ने बच्ची की चिल्लाने की आवाज सुनी और बताया कि वह चलती ट्रेन से गिर गई है. यात्रियों ने तुरंत 3 किलोमीटर आगे ट्रेन की चेन खींचकर रोका, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस जांच में जुटी

वहीं रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी भूप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जांच जारी है.