भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान पंचकूला में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित, हादसे का वीडियो आया सामने
हरियाणा के अंबाला में हुई ये घटना वायुसेना के नियमित प्रशिक्षण के दौरान हुई, लेकिन पायलट की तत्परता और साहस के कारण बड़ा नुकसान टल गया. हालांकि, अब जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
Social Media
हरियाणा के अंबाला जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां भारतीय वायुसेना (IAF) का एक जगुआर लड़ाकू विमान शुक्रवार (7 मार्च) को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने अंबाला एयरबेस से एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरने के बाद यह दुर्घटना लगभग 3.45 बजे हुई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि विमान हादसे के बाद टुकड़ों में बंट गया. जिसके बाद विमान के टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए. बताया जा रहा है कि इस हादसे की जानकारी वायुसेना की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर दी गई है.
IAF ने दुर्घटना की जांच के दिए आदेश
फिलहाल, दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है. वायुसेना ने अपनी ओर से दुर्घटना की पूरी जांच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.