Haryana Election Result 2024: गोहाना की जलेबी खाई राहुल गांधी ने पर स्वाद BJP को आया, आखिर ऐसा क्यों

Gohana Jalebi trend: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जलेबी की खूब चर्चा हुई. यही वजह है कि आज चुनाव नतीजों के दिन सोशल मीडिया पर जलेबी ट्रेंड कर रही है. इसे लेकर कई मीम्स भी बने. राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान गोहाना की जलेबी खाई, लेकिन बीजेपी को इसका स्वाद समझ में आ रहा होगा. आइए समझते हैं ऐसा क्यों हो रहा है?

Imran Khan claims
Social Media

Gohana Jalebi trend: आज दो राज्यों के चुनाव नतीजे एक साथ आए हैं. जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन के साथ सरकार बना रही है, जबकि हरियाणा में बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बना सकती है. ऐसे में हरियाणा विधानसभा चुनाव में जलेबी की खूब चर्चा हुई. यही वजह है कि आज चुनाव नतीजों के दिन सोशल मीडिया पर जलेबी ट्रेंड कर रही है. इसे लेकर कई मीम्स भी बने. राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान गोहाना की जलेबी खाई, लेकिन बीजेपी को इसका स्वाद समझ में आ रहा होगा. 

क्या है जलेबी का मामला 

दरअसल, गोहाना में हरियाणा चुनाव प्रचार के दौरान दिपेंद्र हुड्डा ने मातू राम की जलेबी खरीदकर राहुल गांधी को दी थी. जिसका जिक्र राहुल गांधी ने अपने भाषण में किया. उन्होंने कहा था, अगर जलेबी बड़े कारखाने में बनेगी तो कई हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही इसका ब्रांच पूरी दुनिया में जाएगा. जिससे दुनिया भर के अन्य लोग भी इस जलेबी के स्वाद का आनंद ले सकेंगे. 

वही, चुनाव के बाद एग्जिट पोल से लेकर शुरुआती रुझानों तब कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला. उस दौरान 90 सीटों वाले हरियाणा में बीजेपी को महज 20 सीट मिल रही थी. लेकिन परिणाम कुछ और ही निकला. बीजेपी के पाले में परिणाम जाने के बाद उनके समर्थकों ने कांग्रेस का खूब मजाक बनाया और जलेबी ट्रेंड करने लगी. जिस गोहाना सीट से यह जलेबी का किस्सा शुरू हुआ.

उस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जगबीर सिंह मलिक को लगभग 40 हजार वोट मिले हैं. बीजेपी उम्मीदवार अरविंद कुमार शर्मा को 50 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. फिलहाल, अभी भी गिनती चालू है लेकिन जीत करीब-करीब तय है. अब कांग्रेस की हार के बाद भाजपा कार्यकर्ता जलेबी को लेकर खूब मीम्स बना रहे हैं.

India Daily