गुड़गांव में आज मिलेगी गर्मी से राहत, कई जगहों पर बरसेंगे बदरा

Haryana Weather: गुड़गांव में गर्मी और उमस का मौसम बना हुआ है. लेकिन आज बारिश होने की संभावना बना हुई है.

Shilpa Srivastava

Haryana Weather: पिछले कुछ दिनों से गुड़गांव में गर्मी और उमस का मौसम बना हुआ है, लेकिन शुक्रवार को हल्की बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है. इस हफ्ते पारा लगातार चढ़ रहा था. गुरुवार को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो नॉर्मल से करीब दो डिग्री ज्यादा था. एक दिन पहले यह 37.1 डिग्री था, जो मंगलवार के 35.4 डिग्री से भी ज्यादा था. मिनिमम टेम्प्रेचर 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो उस दिन सामान्य से 7.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. 

बुधवार को यह 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिन 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी के अनुसार, 18 से 20 अप्रैल तक हरियाणा और चंडीगढ़ में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. सिर्फ बारिश ही नहीं बल्कि बिजली भी चमक सकती है. 18 अप्रैल को हवा 70 किमी प्रति घंटे की तेजी से चल सकती है. 

इन जगहों पर हो सकती है बारिश: 

बता दें कि 18 अप्रैल को यमुनानगर, पंचकूला, कैथल, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. 19 अप्रैल को इन जगहों पर अलग-अलग जगहों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलने की संभावना है. हालांकि, अगले 48 घंटों में मैक्सिमम टेम्प्रेच में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. लेकिन हफ्ते के अंत में मैक्सिमम टेम्प्रेचर में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है. इसके बाद टेम्प्रेचर बढ़ने लगेगा. 

24 घंटे में तापमान बदलने की संभावना: 

पिछले 24 घंटे की बात करें तो हरियाणा के कई जगहों पर टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी हुई है. इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद में दर्ज की गई है. बता दें कि टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी मौसम साफ रहने के चलते हुई है.