एक साथ गुरुग्राम के आठ स्कूल निशाने पर, बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल से मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस
गुरुग्राम के कम से कम आठ निजी स्कूलों को बम धमकी वाले ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस, डॉग स्क्वायड और एसडीआरएफ ने स्कूल परिसरों की तलाशी ली.
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब कम से कम आठ निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले. सुबह करीब 7.08 बजे आए इन ईमेल के बाद स्कूल प्रशासन और पुलिस तुरंत अलर्ट हो गए. एहतियात के तौर पर स्कूल परिसरों की गहन तलाशी शुरू की गई और छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई.
जिन स्कूलों को धमकी मिली है उनमें DLF फेज-1, लैंसर्स स्कूल, सेक्टर 53, पाथवेज़ वर्ल्ड स्कूल, बादशाहपुर, और हेरिटेज एक्सपीरिएंशियल लर्निंग स्कूल, सेक्टर 64 शामिल हैं. इसके अलावा अन्य निजी स्कूलों को भी इसी तरह के ईमेल मिलने की जानकारी सामने आई है.
गुरुग्राम पुलिस ने क्या लिया एक्शन?
धमकी की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस, डॉग स्क्वायड और एसडीआरएफ की टीमें संबंधित स्कूलों में पहुंच गईं. सभी स्कूल परिसरों को खाली कराकर तलाशी अभियान चलाया गया. जिला प्रशासन ने बयान जारी कर बताया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल को पूरी तरह लागू किया गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या किया गया?
तलाशी प्रक्रिया में समय लगने के कारण स्कूल बस सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गईं. जो छात्र स्कूल पहुंच चुके थे उन्हें सुरक्षित तरीके से वापस भेज दिया गया. अभिभावकों से कहा गया कि वे बच्चों को बस स्टॉप से ही वापस ले जाएं. जिन माता पिता ने बच्चों को स्कूल नहीं छोड़ा था उन्हें घर लौटने की सलाह दी गई. वहीं जो अभिभावक स्कूल पहुंच चुके थे उन्हें भरोसा दिलाया गया कि बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं.
स्कूल प्रशासन की ओर से क्या भेजे गए संदेश?
एक स्कूल प्रशासन की ओर से अभिभावकों को भेजे गए संदेश में कहा गया कि ईमेल पहली नजर में अफवाह प्रतीत हो रहा है. इसके बावजूद पुलिस को तुरंत सूचना दी गई और सभी जरूरी कदम उठाए गए. स्कूल प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
शुरुआती जांच में क्या सामने आया है?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में किसी भी स्कूल परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. हालांकि एहतियातन पूरी तलाशी की जा रही है. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि साइबर क्राइम यूनिट ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है और इसके स्रोत का पता लगाया जा रहा है.
और पढ़ें
- खुद को पिता बताकर क्रेच से बच्चे को ले गया, किडनैप करने के बाद की हत्या, मासूम की मां के साथ संबंध आए सामने
- फरीदाबाद: होमवर्क नहीं कर पाने पर पिता ने की 4 साल की बेटी की हत्या, मां ने फोन कर बुलाया पुलिस; आरोपी गिरफ्तार
- HSSC हरियाणा पुलिस में नौकरी का दूसरा मौका, आयु छूट के बाद बढ़ी कांस्टेबल भर्ती की आखिरी तारीख