हरियाणा की सैनी सरकार ने 613 में से सिर्फ 151 युवाओं को ही पास किया, AAP का बीजेपी पर बड़ा हमला
आपने आरोप लगाया कि अब हरियाणा में डोमिसाइल की अनिवार्यता खत्म करके और हरियाणा GK को हटाकर बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है.
चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा की भाजपा सरकार पर युवाओं के साथ धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नायब सैनी सरकार नौकरियां देने के नाम पर केवल झूठे आंकड़े पेश कर रही है और योग्य हरियाणवी युवाओं को जानबूझकर बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है.
613 पद, सिर्फ 151 पास -आरक्षित वर्ग के साथ खुली साजिश
अनुराग ढांडा ने असिस्टेंट प्रोफेसर (इंग्लिश) भर्ती का उदाहरण देते हुए बताया कि 613 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा में महज 151 अभ्यर्थी ही पास हुए. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरक्षित वर्ग के 301 पदों में से केवल 17 युवा ही पास हो पाए. ढांडा ने इसे आरक्षित वर्ग के युवाओं के साथ सरासर अन्याय करार दिया. उन्होंने कहा, “हरियाणा के वे युवा जो देश भर में NET-JRF टॉपर, गोल्ड मेडलिस्ट और बड़े संस्थानों में पढ़ा रहे हैं, उन्हें HPSC ने 35% से कम अंक देकर फेल कर दिया. यह योग्यता का नहीं, नीयत का सवाल है.”
11 साल में सिर्फ 20-25 हजार नई नौकरियां, 2 लाख का दावा खोखला
आप नेता ने खुलासा किया कि भाजपा सरकार 2 लाख नौकरियां देने का दावा तो करती है, लेकिन 11 सालों में वास्तव में सिर्फ 20 से 25 हजार नई नियुक्तियां ही हुई हैं. बाकी पदों या तो कोर्ट में अटके हैं या पुराने कर्मचारियों के रिटायर होने से खाली हुए पदों को ही नया बता दिया जाता है. ढांडा ने कहा कि प्रदेश के कॉलेजों-विश्वविद्यालयों में अभी भी 3 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं.
CET रिजल्ट का सच क्यों छुपा रही सरकार?
अनुराग ढांडा ने सरकार को चुनौती दी कि CET ग्रुप-C का पूरा रिजल्ट जारी करे और बताए कि कितने अभ्यर्थी पास हुए हैं. उन्होंने कहा, “सरकार जानबूझकर आंकड़े छुपा रही है क्योंकि सच सामने आते ही इनकी ‘नौकरी चोरी’ का पर्दाफाश हो जाएगा."
पंजाब मॉडल की मिसाल, हरियाणा को सीखने की सलाह
ढांडा ने पंजाब की आप सरकार की तारीफ करते हुए कहा, “2022 से अब तक पंजाब में 60 हजार से ज्यादा युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी दी गई. एक भी पेपर लीक नहीं हुआ, एक भी भर्ती कोर्ट में नहीं अटकी. नायब सैनी जी को पंजाब से सीखना चाहिए कि नौजवानों के साथ धोखा नहीं, सम्मान कैसे किया जाता है.
”बाहरी राज्यों को फायदा, हरियाणा GK हटाकर युवाओं को ठगा जा रहा
आप नेता ने आरोप लगाया कि अब हरियाणा में डोमिसाइल की अनिवार्यता खत्म करके और हरियाणा GK को हटाकर बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा, “यह हरियाणा के नौजवानों का अपमान है. युवा अब चुप नहीं बैठेगा, सड़कों पर उतरकर इस भ्रष्ट सिस्टम का जवाब देगा.”