1.17 करोड़ में बिकने वाले कार के VIP नंबर ‘HR88B8888’ को लेकर आया बड़ा ट्विस्ट, जानें क्यों फिर होगी नीलामी?
हरियाणा का VIP नंबर ‘HR88B8888’, जिसकी बोली 1.17 करोड़ रुपये तक गई थी, अब दोबारा नीलाम होगा क्योंकि बोलीदाता समय पर भुगतान नहीं कर पाया. तकनीकी समस्या और पारिवारिक असहमति के चलते राशि जमा नहीं की जा सकी.
चंडीगढ़: हरियाणा में पिछले हफ्ते सुर्खियों में रहा VIP नंबर ‘HR88B8888’ एक बार फिर नीलामी के लिए खुलेगा. यह नंबर 1.17 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली में बिक चुका था, लेकिन बोली लगाने वाला व्यक्ति तय समय सीमा में राशि जमा नहीं कर पाया. ऐसे में परिवहन विभाग को पूरी नीलामी प्रक्रिया दोबारा शुरू करनी पड़ रही है.
दो दिन की बोली में 1.17 करोड़ तक पहुंची कीमत
यह ऐतिहासिक बोली ट्रांसपोर्टेशन सर्विस रोमुलस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सुधीर कुमार ने लगाई थी. ऑनलाइन बोली में कई प्रतिभागियों के बीच कड़ी टक्कर रही, जिसके बाद यह नंबर भारत की अब तक की सबसे महंगी नंबर प्लेट बन गया. नंबर की बोली का बेस प्राइस 50,000 रुपये था, जो मिनट-दर-मिनट बढ़ता रहा और आखिर में 1.17 करोड़ रुपये पर जाकर थमा.
तकनीकी गड़बड़ी और पारिवारिक असहमति बने अड़चन
राशि जमा करने की अंतिम तारीख 1 दिसंबर दोपहर 12 बजे तय थी. सुधीर कुमार ने बताया कि उन्होंने शनिवार रात दो बार ऑनलाइन भुगतान करने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी समस्या के चलते भुगतान नहीं हो सका. उन्होंने यह भी कहा कि उनका परिवार इतनी बड़ी रकम नंबर प्लेट पर खर्च करने के फैसले के समर्थन में नहीं है. सुधीर के अनुसार परिवार के बड़े-बुजुर्ग इसे समझदारी भरा खर्च नहीं मानते, जबकि मेरी राय अलग है. हम सोमवार तक अंतिम निर्णय लेंगे.
हरियाणा में VIP नंबरों की साप्ताहिक ऑनलाइन नीलामी
हरियाणा में हर सप्ताह VIP और फैंसी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी होती है. प्रक्रिया इस प्रकार है:-
- शुक्रवार शाम 5 बजे आवेदन शुरू
- सोमवार सुबह 9 बजे तक आवेदन की अंतिम सीमा
- इसके बाद ऑनलाइन बोली की शुरुआत
- बुधवार शाम 5 बजे नतीजों की घोषणा
पूरी नीलामी fancy.parivahan.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आयोजित होती है. इस हफ्ते ‘HR88B8888’ नंबर के लिए सबसे अधिक 45 आवेदन आए थे.
HR88B8888 की खासियत क्या है?
यह VIP नंबर अपनी विशिष्टता के कारण बेहद लोकप्रिय है.
- HR- हरियाणा राज्य कोड
- 88- संबंधित RTO/जिले का कोड
- B- गाड़ी की सीरीज
- 8888- यूनिक चार अंकों का नंबर
इस नंबर की असल आकर्षक बात यह है कि अंकों और अक्षर का संयोजन आठों की तरह दिखाई देता है, क्योंकि बड़े अक्षर ‘B’ की आकृति भी ‘8’ जैसी मानी जाती है. यही वजह है कि यह नंबर संग्रहकर्ताओं और VIP गाड़ियों के शौकीनों के बीच अत्यधिक मांग में है.
अब दोबारा होगी नीलामी
चूंकि बोलीदाता समय पर भुगतान नहीं कर सके, इसलिए परिवहन विभाग अब इस नंबर प्लेट की फिर से नीलामी करेगा. नई नीलामी की तारीखें जल्द जारी की जाएगी.
और पढ़ें
- ब्रिटेन में हरियाणा के युवक की चाकू मारकर हत्या, गिरफ्तार 6 संदिग्धों को जमानत, परिवार ने भारत सरकार से मांगी मदद
- लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे थे कुछ लोग, 3 बार के गोल्ड मेडलिस्ट रोहित धनखड़ ने किया विरोध तो उतारा मौत के घाट
- हरियाणा में ठंड, धुंध और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक, AQI बेहद खराब; जानें राज्य का पूरा वेदर अपेडट