ENG Vs IND

Delhi Water Cut: दिल्ली में आज पूरे दिन जल संकट, कई इलाकों में 12 घंटे तक नहीं आएगा पानी

Delhi Water Supply: दिल्ली जल बोर्ड ने निवासियों को सलाह दी है कि वे बंद अवधि में पानी की पर्याप्त मात्रा पहले से जमा कर लें और इसका अधिक उपयोग करने से बचने की सलाह दी है.

Imran Khan claims
Social Media

Delhi Water Supply: दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने सोमवार को राजधानी के कई इलाकों में 12 घंटे तक जल आपूर्ति बाधित रहने की जानकारी दी है. डीजेबी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि रखरखाव कार्य की वजह से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कई हिस्सों में पानी नहीं आएगा, इसलिए लोगों को पानी का उपयोग सोच-समझकर करने की सलाह दी गई है.

इंटरकनेक्शन वर्क के कारण सप्लाई ठप

दिल्ली जल बोर्ड ने बताया, ''द्वारका जल संयंत्र से निकलने वाली 1000 मिमी फीडर लाइन पर इंटरकनेक्शन के चलते यशोभूमि द्वारका, भरथल गांव, धूलसिरस, बामनोली और आसपास के इलाकों में सुबह 10 बजे से 12 घंटे पानी की सप्लाई बंद रहेगी.'' इसके अलावा, रनहोला मोड़ पर 1200 मिमी की द्वारका मेन लाइन पर भी काम होना है, जिससे जल आपूर्ति नहीं हो पाएगी.

कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित?

प्रमुख प्रभावित इलाकों में शामिल हैं -

बता दें कि उद्योग नगर, ज्वाला पुरी, पश्चिम विहार, चंदर विहार, रनहोला, बपरोला, जय विहार, चंचल पार्क, विकास नगर, महारानी एन्क्लेव, रामचंद्र एन्क्लेव, प्रताप एन्क्लेव, शिव विहार, राजन विहार, हस्तसाल विहार, प्रेस एन्क्लेव, आनंद विहार आदि. वहीं गुरप्रीत नगर, दाल मिल रोड, यादव एन्क्लेव, रूप विहार, डिफेंस एन्क्लेव पार्ट-1, दीप एन्क्लेव, शक्ति विहार, इंद्रा पार्क, रामदत्त एन्क्लेव, जैन पार्क, मटियाला एक्सटेंशन, वन्हे पार्क सहित कई कॉलोनियाँ.

क्या करें प्रभावित लोग?

इसको लेकर डीजेबी ने कहा, ''निवासियों से अनुरोध है कि वे पहले से पानी स्टोर करके रखें और अनावश्यक बर्बादी से बचें ताकि कम से कम परेशानी हो.''

टैंकर की सुविधा उपलब्ध

इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर लोग डीजेबी हेल्पलाइन या कंट्रोल रूम से संपर्क करके पानी के टैंकर मंगवा सकते हैं. यह सुविधा उन इलाकों के लिए है जहां जल आपूर्ति पूरी तरह से रुकेगी.

India Daily