दिल्ली में 19 साल के रईसजादे ने मचाया तांडव, कार से कुचले 5 लोग– 2 की मौत, चीख-पुकार से मचा कोहराम

Pankha Road Accident: एक 19 वर्षीय लड़के द्वारा चलाई जा रही स्विफ्ट कार ने पहले एक साइकिल सवार को टक्कर मारी और फिर नियंत्रण खोने के बाद सड़क किनारे एक झुग्गी में जा घुसी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए.

AI Generated
Anvi Shukla

Pankha Road Accident: दिल्ली के पश्चिमी इलाके में एक 19 वर्षीय लड़के की तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने पहले एक साइकिल सवार को टक्कर मारी और फिर बेकाबू होकर सड़क किनारे बनी झुग्गियों में जा घुसी. इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भीषण दुर्घटना सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे पंखा रोड (पश्चिमी दिल्ली) पर हुई. पुलिस को जैसे ही PCR कॉल मिली, तुरंत टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कार चला रहा किशोर घटनास्थल से पकड़ लिया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया है.

झुग्गियों में सो रहे थे लोग

जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के समय झुग्गियों में कुछ लोग सो रहे थे. कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद वह नियंत्रण से बाहर हो गई और सीधे झोपड़पट्टी में घुस गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि झुग्गियों में सो रहे लोग भी इसकी चपेट में आ गए.

मार्च में भी हुआ था ऐसा हादसा

यह पहला मामला नहीं है जब दिल्ली में तेज रफ्तार की वजह से जानें गई हों. मार्च में पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में एक मारुति सियाज कार पेड़ से टकरा गई थी. उस हादसे में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो गई थी.

कानूनी कार्रवाई शुरू

पुलिस ने 19 वर्षीय ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है ताकि यह पता चल सके कि उसने शराब या कोई नशा तो नहीं किया था. तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं, जिससे सड़कों पर खतरा बढ़ रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि कानून का सख्ती से पालन और युवाओं को वाहन चलाने से पहले पूरी ट्रेनिंग देना बेहद ज़रूरी हो गया है.