IND Vs NZ

'ऑपरेशन गैंग बस्ट' से हिला अंडरवर्ल्ड, 48 घंटे में दिल्ली पुलिस ने 500 से ज्यादा अपराधियों पर कसा शिकंजा

दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’ के तहत 48 घंटे में 500 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई का मकसद संगठित अपराध पर लगाम लगाना और राजधानी में कानून-व्यवस्था मजबूत करना है.

social media
Kuldeep Sharma

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में संगठित अपराध के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक को अंजाम देते हुए दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’ शुरू किया. 48 घंटे तक चले इस विशेष अभियान में पुलिस ने अलग-अलग गैंग से जुड़े 500 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया. इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य न सिर्फ सक्रिय गैंग नेटवर्क को तोड़ना था, बल्कि आपराधिक वारदातों और गैंगवार की संभावनाओं पर भी लगाम लगाना था.

‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’ की शुरुआत

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’ राजधानी के कई जिलों में एक साथ चलाया गया. इस अभियान में जिला पुलिस के साथ-साथ विशेष इकाइयों को भी लगाया गया. पुलिस का कहना है कि लंबे समय से सक्रिय गैंग मॉड्यूल्स को खत्म करने और संगठित अपराध की जड़ें काटने के लिए यह कार्रवाई जरूरी हो गई थी.

एक साथ कई इलाकों में छापेमारी

ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने चिन्हित हॉटस्पॉट्स और अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की. हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े मामलों में वांछित कई आदतन अपराधी और फरार आरोपी पकड़े गए. पुलिस के मुताबिक, कार्रवाई पूरी तरह योजनाबद्ध और खुफिया सूचनाओं के आधार पर की गई.

वरिष्ठ अधिकारियों की कड़ी निगरानी

इस पूरे अभियान की निगरानी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने की. जिला और स्पेशल यूनिट्स को आपसी तालमेल के साथ तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. पुलिस का कहना है कि इस ऑपरेशन के जरिए गैंगस्टरों और अपराधियों को साफ संदेश दिया गया है कि दिल्ली में उनके लिए कोई जगह नहीं है.

हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर गिरफ्तार

इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े तीन शूटरों को गिरफ्तार किया था. ये आरोपी बवाना इलाके में हत्या के प्रयास के मामले में शामिल थे. पुलिस ने इनके पास से अत्याधुनिक पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की थी.

बदले की आग में रची गई साजिश

पुलिस जांच में सामने आया कि विदेश से ऑपरेट कर रहे विक्की हड्डल ने निजी रंजिश के चलते इस हमले की साजिश रची थी. आरोपियों ने पहले इलाके की रेकी की और फिर स्कूटी सवार युवक पर फायरिंग की. हालांकि पीड़ित बाल-बाल बच गया. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है और और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं